90 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस को हराया, ठाणे में 7 महीने की बच्ची कोविड-19 से संक्रमित हुई

By भाषा | Published: May 6, 2020 01:49 PM2020-05-06T13:49:51+5:302020-05-06T13:49:51+5:30

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,694 हो गई है और संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49,391 हो गई है.

90-year-old woman defeated corona virus, 7-month-old girl in Thane infected with Kovid-19 | 90 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस को हराया, ठाणे में 7 महीने की बच्ची कोविड-19 से संक्रमित हुई

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsदेश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 15,525 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।महाराष्ट्र में 2819 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है तथा 12089 मरीज अस्पताल में भर्ती है।

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में एक 90 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे दी है और उन्हें मंगलवार यहां के सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिला प्रशासन ने बताया कि इसके अलावा ठाणे जिले के मीरा भायंदर नगर में सात महीने के बच्चे के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 121 मामले रिपोर्ट हुए हैं। संक्रमितों की संख्या 1,399 हो गई है। जिले में बीमारी ने 38 लोगों की जान ली है।

कल्याण डोम्बीवली में मंगलवार को आए 11 मामलों में पांच पुलिस कर्मी हैं। कल्याण डोम्बीवली के निगम आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने मंगलवार को कहा कि इलाके में रहने वाले और मुंबई में काम करने वाले निवासियों को आठ मई से कल्याण से जाने या प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। यह फैसला कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से किया गया है। इसके अलावा एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि स्थानीय नगर निकाय ने नवी मुंबई के सीआईडीसीओ केंद्र को लिया है जिसे कोविड-19 के लिए उपचार केंद्र में बदला जाएगा और इसमें 1200 मरीजों को रखा जा सकता है। 

महाराष्ट्र में 600 से ज्यादा लोगों की मौत

देश में कोविड-19 से हुई 1,694 मौतों में से सबसे ज्यादा 617 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 368, मध्य प्रदेश में 176, पश्चिम बंगाल में 140, राजस्थान में 89, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 56 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है। तमिलनाडु में मृतक संख्या 33 तक पहुंच गई है, जबकि तेलंगाना में 29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है। 

कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 25 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में छह मरीजों की जान इस संक्रमण ने ली है। केरल और बिहार में चार-चार रोगियों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई। मेघालय, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

Web Title: 90-year-old woman defeated corona virus, 7-month-old girl in Thane infected with Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे