छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 9 नक्सली गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 13, 2020 04:25 PM2020-09-13T16:25:13+5:302020-09-13T16:25:13+5:30

अधिकारी ने कहा कि इन नक्सलियों को माओवादियों का प्रचार करने लिए उनके पोस्टर और बैनर लगाने का काम दिया जाता था।

9 naxalites arrested in Dantewada of Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 9 नक्सली गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsअधिकारी ने कहा कि गश्ती दल को देख कर नक्सलियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन कुछ दूर तक पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों द्वारा नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पीटीआई-भाषा से कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और जिला पुलिस के संयुक्त दल ने शनिवार शाम को मैलवाड़ा और मोखपाल जिले के बीच स्थित जंगल से नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने कहा कि गश्ती दल को देख कर नक्सलियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन कुछ दूर तक पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग माओवादियों की अग्रिम इकाई दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदुर संगठन और जन मिलिशिया समूहों के सक्रिय सदस्य हैं।

अधिकारी ने कहा कि इन नक्सलियों को माओवादियों का प्रचार करने लिए उनके पोस्टर और बैनर लगाने का काम दिया जाता था। इसके अलावा वे कुआकोंडा क्षेत्र में सुरक्षाबलों की आवाजाही की सूचना अपने वरिष्ठ काडर को देते थे। अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: 9 naxalites arrested in Dantewada of Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे