बिहार: कोविड-19 से अबतक 9 लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रही है बढ़ोतरी, आप्रवासी मजदूर बन रहे हैं कोरोना संक्रमण का वाहक

By एस पी सिन्हा | Published: May 18, 2020 04:45 PM2020-05-18T16:45:26+5:302020-05-18T16:45:26+5:30

बिहार में 499 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि अब तक 11800 प्रवासी मजदूरों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है. जिसमें 651 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.

9 died to Covid-19 in bihar immigrant laborers are becoming carriers of corona infection | बिहार: कोविड-19 से अबतक 9 लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रही है बढ़ोतरी, आप्रवासी मजदूर बन रहे हैं कोरोना संक्रमण का वाहक

बिहार में अभीतक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1367 हो गई है. 

Highlightsबिहार में वायरस से संक्रमित एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. बिहार में अब मौत का आंकड़ा 9 हो गया है.

पटना: बिहार में कोरोना के जारी कहर के बीच इस वायरस से संक्रमित एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही बिहार में अब मौत का आंकड़ा 9 हो गया है. वैशाली जिले की रहनेवाली महिला कैंसर से पीड़ित थी. महिला मरीज की मौत पटना के कोरोना अस्पताल एनएमसीएच में हुई है. वहीं, राज्य में अभीतक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1367 हो गई है. 

वैशाली जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर इंद्रदेव रंजन ने बताया कि मृतक महिला पहले से ही कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित थी. इस महिला की उम्र 75 साल बताई जा रही है. मृतक महिला की रिपोर्ट 14 मई को कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसे 15 मई को बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच में रेफर किया गया था. 

इस तरह पटना और वैशाली के रहने वाले 2-2 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. इसके अलावा मुंगेर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, रोहतास और खगड़िया जिले के रहने वाले एक-एक लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकडों के मुताबिक अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. 

राज्य में 499 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि अब तक 11800 प्रवासी मजदूरों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है. जिसमें 651 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. यानि 5.51 प्रतिशत प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. 7646 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव मिली है. जबकि अभी भी 3463 प्रवासियों की रिपोर्ट पेंडिंग है.

Web Title: 9 died to Covid-19 in bihar immigrant laborers are becoming carriers of corona infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे