केरल और पश्चिम बंगाल में NIA की बड़ी कार्रवाई, अल कायदा से जुड़े 9 आतंकी गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Published: September 19, 2020 09:17 AM2020-09-19T09:17:51+5:302020-09-19T09:27:51+5:30

पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में NAI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अल कायदा से जुड़े 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी योजना देश के कई इलाकों में आतंकी हमले की थी।

9 Al Qaeda operatives arrested by NIA, in raids in West Bengal and Kerala | केरल और पश्चिम बंगाल में NIA की बड़ी कार्रवाई, अल कायदा से जुड़े 9 आतंकी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल और केरल से आतंकी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Highlightsकेरल और पश्चिम बंगाल में अल कायदा से जुड़े 9 आतंकी गिरफ्तारपश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में NIA की छापेमारी में हुई गिरफ्तारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल और पश्चिम बंगाल में कई छापे मारते हुए आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ये छापे पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद और केरल के एर्नाकुल में मारे गए हैं।

एनआईए ने अपने एक बयान में कहा है कि शुरुआत जांच में ये बात सामने आई है कि ये लड़के सोशल मीडिया पर अल कायदा के आतंकियों के प्रभाव में आए थे। साथ ही वे दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाके में हमले की योजना के लिए प्रेरित हुए थे।


ANI की ओर से साथ ही बताया गया, ' ये मॉड्यूल सक्रिय रूप से धन उगाही में लगा था और गिरोह के कुछ सदस्य हथियारों और गोला-बारूद की खरीद के लिए नई दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे। इन गिरफ्तारी से देश के विभिन्न हिस्सों में संभावित आतंकवादी हमले के खतरे को रोकने में कामयाबी मिली है।

बंगाल से 6 और केरल से तीन गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल से 6 और केरल से तीन आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। एनआईए के अनुसार, 'इन गिरफ्तार लोगों के पास से बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, देशी बंदूक, एक स्थानीय रूप से निर्मित शरीर को बचाने वाला कवच, घर पर विस्फोट बनाए जाने संबंधी लेख और साहित्य जब्त किए गए हैं।'


जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनके नाम- मुर्शीद हसन, ल्याकुब बिस्वास, मोशरफ हुसैन, नजमुस साकिब, अबु सुफियान, मैनुल मॉन्डल, लियु यियान अहमद, अल मामुन कमाल और अतितुर रहमान हैं। इन्हें पुलिस की हिरासत में लेने के लिए आज केरल और पश्चिम बंगाल के कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Web Title: 9 Al Qaeda operatives arrested by NIA, in raids in West Bengal and Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे