भारत में कोरोना संक्रमण के 86 हजार नए मामले, संक्रमितों की संख्या 63 लाख के पार

By अनुराग आनंद | Published: October 1, 2020 10:04 AM2020-10-01T10:04:03+5:302020-10-01T10:04:03+5:30

बिहार जैसे राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 1,82,906 के आंकड़े तक पहुंच गए हैं। वहीं संक्रमण से अब तक राज्य में 904 लोगों की मौत हुई है।

86 thousand new cases of corona infection in India, number of infected crosses 63 lakhs | भारत में कोरोना संक्रमण के 86 हजार नए मामले, संक्रमितों की संख्या 63 लाख के पार

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 5273201 पहुंच गया है। देश में कुल कोरोना संक्रमितों में से करीब 90 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।आज सुबह तक देश में कोरोना की वजह से करीब 98678 लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 86,821 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, देश भर में कोरोना संक्रमण की वजह से 1181 और लोगों की मौत हुई है। इस तरह भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 63 लाख के पार हो गया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट की मानें तो गुरुवार सुबह तक देश में कोरोना की वजह से करीब 98678 लोगों की मौत हो गई है। यह सरकारी आकंड़ा जल्द ही एक लाख पहुंचने को है। 

देश भर में 52 से अधिक लोगों ने कोरोना को हराया-

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण को हराने वालों की संख्या 52 लाख से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक यदि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 5273201 पहुंच गया है। 

इस आंकड़े पर यदि विश्वास करें तो देश में कुल कोरोना संक्रमितों में से करीब 90 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। इस तरह बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण के मात दे चुके हैं। लेकिन, इसके बावजूद कोरोना का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है।

जानें देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या

बता दें कि इस समय कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 940705 है। यह संख्या कल के कुल सक्रिय मामलों की संख्या से करीब 264 अधिक है। यह उन लोगों की संख्या है जो देश भर के अलग-अलग अस्पतालों में अभी या तो संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। या फिर इनमें से काफी लोग ऐसे भी हैं जो घर में क्वारंटीन हैं।

इस तरह आंकड़ों के हवाले से देखें तो कुल 62 लाख से अधिक संक्रमण के मामलों में से करीब 52 लाख से अधिक लोग ठाक हैं। वहीं करीब 9 लाख से अधिक लोग इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में इस बीमारी का सामना कर रहे हैं। 

बिहार जैसे राज्यों में कोरोना पांव पसार रहा है-

बता दें कि देश के बिहार जैसे राज्यों में अब कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 1,82,906 हो गयी है।

वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 904 पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में मंगलवार अपराहन 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,435 नए मामले आने के साथ प्रदेश में अबतक संक्रमित मामले बढकर 1,82,906 हो गये हैं।बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,31,383 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1735 मरीज ठीक हुए।

Web Title: 86 thousand new cases of corona infection in India, number of infected crosses 63 lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे