जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 नये मामले सामने आये, राजस्थान में कुल संख्या 1000 के पार

By भाषा | Published: April 15, 2020 05:45 AM2020-04-15T05:45:18+5:302020-04-15T05:45:18+5:30

मंगलवार को केवल जयपुर में ही 83 नये मरीज आए हैं तथा शहर के इन मामलों में रामगंज से 67, एमडी रोड से 14, राजा पार्क में एक एवं खो नागोरियान में एक मामला है।

83 new cases of corona virus infection were reported in Jaipur, total number exceeded 1000 in Rajasthan | जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 नये मामले सामने आये, राजस्थान में कुल संख्या 1000 के पार

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsराज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।  मंगलवार को जोधपुर में 13, कोटा में आठ, झालावाड़ में दो, जैसलमेर व झुंझुनू में एक एक नया मामला आया है।

जयपुरराजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 नये मामले मंगलवार रात तक सामने आए। इससे राज्य में ऐसे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1000 को पार कर गयी है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 108 नये मामले सामने आए, फलस्वरूप राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1005 हो गई है।

उन्होंने बताया कि उनमें केवल जयपुर में ही 83 नये मरीज आए हैं तथा शहर के इन मामलों में रामगंज से 67, एमडी रोड से 14, राजा पार्क में एक एवं खो नागोरियान में एक मामला है। सिंह के अनुसार इसके अलावा मंगलवार को जोधपुर में 13, कोटा में आठ, झालावाड़ में दो, जैसलमेर व झुंझुनू में एक एक नया मामला आया है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 54 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।  

Web Title: 83 new cases of corona virus infection were reported in Jaipur, total number exceeded 1000 in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे