7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा, एक करोड़ से ज्यादा को फायदा

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 21, 2021 02:44 PM2021-10-21T14:44:15+5:302021-10-21T16:22:43+5:30

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के करीब 1.14 करोड़ कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

7th Pay Commission Cabinet approves 3% increase in DA of Central Government employees pensioners | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा, एक करोड़ से ज्यादा को फायदा

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा, एक करोड़ से ज्यादा को फायदा

Highlightsजनवरी 2020 से कर्मचारियों के डीए के भुगतान में संशोधन नहीं किया गया है।किस्तें एक जनवरी, 2020, एक जुलाई, 2020 और एक जनवरी, 2021 से बकाया थीं।

नई दिल्लीः बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि यह वृद्धि एक जुलाई 2021 से होगी।

इस वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता और राहत बढ़कर 31 प्रतिशत हो गयी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक जुलाई को सरकार ने कर्मचारियों की तीन बकाया किस्तों की बहाली का अनुमोदन किया था तथा कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों को देय महंगाई भत्ते/राहत को बेसिक वेतन/पेंशन के 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का निर्णय किया था।

ठाकुर ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों को देय महंगाई भत्ते/राहत में 3 प्रतिशत वृद्धि करने को मंजूरी दी गई । उन्होंने कहा कि इस निर्णय से केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा । सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि इस पर प्रति वर्ष 9,488 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।

जुलाई में, केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) लाभ बहाल किया था और डीए को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया था। डीए सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिए जाने वाले वेतन का एक हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि जनवरी 2020 से कर्मचारियों के डीए के भुगतान में संशोधन नहीं किया गया है।

Web Title: 7th Pay Commission Cabinet approves 3% increase in DA of Central Government employees pensioners

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे