महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 7717 नए मामले सामने आए, 10333 लोग हुए ठीक

By अनुराग आनंद | Published: July 28, 2020 09:36 PM2020-07-28T21:36:20+5:302020-07-28T21:37:08+5:30

कोरोना संक्रमण के मामले ठाणे, पुणे, औरंगाबाद और पालघर में ठीक होने की दर बढ़ी है जबकि सोलापुर, जलगांव और कोल्हापुर में पिछले 15 दिनों में इसमें कमी आई है.

7717 new cases of corona infection were reported in Maharashtra, 10333 people have recovered so far | महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 7717 नए मामले सामने आए, 10333 लोग हुए ठीक

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsमहाराष्ट्र में तेजी से आ रहे हैं कोरोना मामले, पर ठीक होने का प्रतिशत भी बढ़ाठाणे, पुणे, औरंगाबाद और पालघर में ठीक होने की दर बढ़ी, हालांकि मुंबई समेत सोलापुर, जलगांव और कोल्हापुर में गिरावटपुणे शहर में 10 जुलाई को नए संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वालों की दर 19% थी वहीं 25 जुलाई का यह बढ़कर 27% हो गई.

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,717 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,91,440 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 282 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 14,165 हो गई है.

मंत्री ने कहा कि आज 10,333 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,32,277 हो गई है. राज्य में अब भी 1,44, 694 लोगों का उपचार चल रहा है. सोमवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,47,592 थी.

महाराष्ट्र में जांच बढ़ने से कोविड-19 संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है

महाराष्ट्र में जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही कोविड-19 संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि ठीक होने की दर भी बढ़ी है. राज्य में रोजाना संक्रमितों के ठीक होने की औसत दर 78 फीसदी है. ठाणे, पुणे, औरंगाबाद और पालघर में ठीक होने की दर बढ़ी है जबकि सोलापुर, जलगांव और कोल्हापुर में पिछले 15 दिनों में इसमें कमी आई है.

पुणे शहर में 10 जुलाई को नए संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वालों की दर 19% थी वहीं 25 जुलाई का यह बढ़कर 27% हो गई. इस बीच, 20 जुलाई को यह दर 33% तक पहुंच गई थी. कल यहां 3088 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 841 ठीक हुए. ठाणे में 25 जुलाई को 1662 नए मामले सामने आए, वहीं कुल 2097 संक्रमित स्वस्थ हुए. जबकि 10 जुलाई को स्वस्थ होने वालों की दर 77% थी.

पालघर में संक्रमितों के ठीक होने की दर 103% से बढ़कर 134% हो गई है. वहीं, नासिक में पिछले 15 दिन में नए मामलों के मुकाबले संक्रमितों के ठीक की दर 56% से बढ़कर 92% हो गई है. औरंगाबाद में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 55 से बढ़कर 107% हो गई है. वहीं, रायगढ़ में 15 दिनों में ठीक होने की दर तेजी से बढ़कर 31 से 264% हो गई है.

मुंबई में स्वस्थ होने की दर घटी:

 मुंबई में संक्रमितों की संख्या के साथ ही ठीक होने वालों का आंकड़ा भी कम हुआ है. हालांकि जिस तेजी नए मामले घट रहें हैं, ठीक होने वालों की संख्या कहीं तेजी से गिरी है. यहां 15 दिनों में ठीक होने की दर 130 से घटकर 57% पर आ गई. सोलापुर, जलगांव और कोल्हापुर में नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है] लेकिन ठीक होने वालों की संख्या में उस तेजी से बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.

 

Web Title: 7717 new cases of corona infection were reported in Maharashtra, 10333 people have recovered so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे