Stranded in India पोर्टल पर 5 दिनों में 769 विदेशी पर्यटकों ने किया रजिस्ट्रेशन, देश के अलग-अलग इलाकों में फंसे हैं ये लोग

By सुमित राय | Published: April 6, 2020 03:57 PM2020-04-06T15:57:53+5:302020-04-06T15:57:53+5:30

पोर्टल के शुरु होने के पहले पांच दिनों के भीतर ही देश भर से 769 विदेशी पर्यटक इसपर अपना पंजीकरण करा चुके हैं।

769 foreign tourists from all over the country register on Stranded in India portal in first five days | Stranded in India पोर्टल पर 5 दिनों में 769 विदेशी पर्यटकों ने किया रजिस्ट्रेशन, देश के अलग-अलग इलाकों में फंसे हैं ये लोग

Stranded in India पोर्टल पर 5 दिनों में 769 विदेशी पर्यटकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। (फाइल फोटो)

Highlightsविदेशी पर्यटकों की पहचान और मदद से लिए सरकार ने 31 मार्च 2020 को www.strandedinindia.com पोर्टल की शुरुआत की थी।पोर्टल के जरिए सहायता मिलने के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के पर्यटकों ने इस पहल की तारीफ की है।

कोरोना वायरस के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन में अलग-अलग इलाकों में फंसे 769 विदेशा पर्यटकों ने स्ट्रैंडेड इन इंडिया (Stranded in India) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच फंसे विदेशी पर्यटकों की पहचान करने और उन्हें सहायता करने के लिए से 31 मार्च 2020 को www.strandedinindia.com पोर्टल की शुरुआत की थी।

देशभर के अलग-अलग इलाकों में फंसे विदेशी पर्यटकों को पोर्टल पर लॉग इन करना होगा, अपने संपर्क के बारे में कुछ बुनियादी जानकारी देनी होगी और यदि कोई समस्या या कठिनाई है, तो उसके बारे भी बताना होगा। पोर्टल के शुरु होने के पहले पांच दिनों के भीतर ही देश भर से 769 विदेशी पर्यटक इसपर अपना पंजीकरण करा चुके हैं।

इस पोर्टल के जरिए सहायता मिलने के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के पर्यटकों ने भारत सरकार के इस पहल की तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जरूरी सहायता करने के लिए आभार भी जताया है।

पोर्टल के माध्य से ऐसे पर्यटक भारत में रहते हुए अपने देश से संबधित विदेशी कार्यालयों से जुड़े हुए हैं और उन्हें अपने देश वापस जाने के लिए भारत से संचालित होने वाली अंतरराष्ट्रीय उडानों की ताजा जानकारी लगातार मिल रही है। इसके अलावा आवश्यकातानुरूप, उन्हें चिकित्सा सहायता, भोजन और आवास की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

Web Title: 769 foreign tourists from all over the country register on Stranded in India portal in first five days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे