आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 7,224 नए मामले, 15 मौतें हुईं

By भाषा | Published: April 17, 2021 07:51 PM2021-04-17T19:51:29+5:302021-04-17T19:51:29+5:30

7,224 new cases of Kovid-19, 15 deaths in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 7,224 नए मामले, 15 मौतें हुईं

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 7,224 नए मामले, 15 मौतें हुईं

अमरावती, 17 अप्रैल आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 7,224 नए मामले सामने आए, जो 26 सितंबर के बाद एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं।

ये आँकड़े सुबह नौ बजे तक के पिछले 24 घंटों के हैं।

राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40,469 हो गई, जो 15 अक्टूबर के बाद सबसे अधिक है।

नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में 24 घंटे में 2,332 और कोविड-19 रोगी ठीक हुए हैं और 15 और लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 9,55,455 तक पहुंच गए, जबकि 9,07,598 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,388 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार को राज्य को कोविशील्ड की पांच लाख और कोवैक्सिन की एक लाख खुराकें मिलीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 7,224 new cases of Kovid-19, 15 deaths in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे