बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 713 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

By भाषा | Published: November 28, 2020 10:34 PM2020-11-28T22:34:46+5:302020-11-28T22:34:46+5:30

713 new cases of corona virus infection in Bihar, five patients died | बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 713 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 713 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

पटना, 28 नवंबर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या शनिवार को 1253 तक पहुंच गई। वहीं, अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 2,34,553 मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में दो तथा औरंगाबाद, भागलपुर एवं गया जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

बिहार में शुक्रवार अपराह्न चार बजे से शनिवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 713 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,34,553 पहुंच गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,36,770 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 668 मरीज ठीक हुए।

बिहार में अबतक 1,44,12,044 नमूनों की जांच की गयी है। अब तक राज्य में संक्रमित पाए गए 2,27,714 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5585 है और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.08 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 713 new cases of corona virus infection in Bihar, five patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे