इतिहास में 7 सितंबरः दिल्ली में विस्फोट, 17 की मौत, बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना

By भाषा | Published: September 7, 2019 07:07 AM2019-09-07T07:07:03+5:302019-09-07T07:07:03+5:30

आठ बरस पहले वह भी सात सितंबर का दिन था। सुबह करीब सवा दस बजे अदालत के गेट नंबर पांच के बाहर तेज धमाके की आवाज आई। यह आतंकवादी घटना थी, सूटकेस में रखे बम में हुए विस्फोट में 17 लोग जान गंवा चुके थे जबकि 76 लोग घायल हो गए थे।

7 September in history: explosion in Delhi, 17 killed, Bank of India established | इतिहास में 7 सितंबरः दिल्ली में विस्फोट, 17 की मौत, बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना

दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नंबर 5 के बाहर बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत, 76 अन्य घायल। 

Highlightsदूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान जर्मनी ने अपनी वायुसेना के जरिए ब्रिटेन के शहरों पर बमबारी शुरू की।अशोक चक्र विजेता विमान परिचारिका नीरजा भनोट का जन्म।

आठ बरस पहले वह भी सात सितंबर का दिन था और दिल्ली उच्च न्यायालय के भीतर और इर्दगिर्द कमोबेश रोज जैसा ही माहौल था, वकीलों और मुवक्किलों की भीड़ और हर तरफ किसी न किसी केस की चर्चा।

तभी करीब सवा दस बजे अदालत के गेट नंबर पांच के बाहर तेज धमाके की आवाज आई। यह आतंकवादी घटना थी, सूटकेस में रखे बम में हुए विस्फोट में 17 लोग जान गंवा चुके थे जबकि 76 लोग घायल हो गए थे। धमाके की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हरकत उल जिहाद अल इस्लामी (हूजी) ने ली थी। वर्ष 2011 की इस आतंकी घटना के बाद आज की यह तारीख एक दर्दनाक याद के रूप में इतिहास में दर्ज हो गई।

देश दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

 1812: नेपोलियन ने रूसी सेना को हराया।

1813: अमेरिका के लिए पहली बार ‘अंकल सैम’ संबोधन का प्रयोग किया गया।

1822: ब्राजील ने पुर्तगाल से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।

1906 - बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना।

1921: मिस अमेरिका प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।

1923 : विएना में इंटरपोल की स्थापना।

1927: फिलियो टेलर ने पूर्णतः इलेक्ट्रॉनिक टीवी बनाने में सफलता हासिल की।

1931 - लंदन में गोलमेज सम्मेलन का दूसरा सत्र शुरू।

1940: दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान जर्मनी ने अपनी वायुसेना के जरिए ब्रिटेन के शहरों पर बमबारी शुरू की।

1963 : अशोक चक्र विजेता विमान परिचारिका नीरजा भनोट का जन्म। नीरजा ने एक अपहृत विमान के यात्रियों को बचाने के दौरान अपनी जान दे दी थी।

1986 : बिशप डेसमंड टूटू केपटाउन के पहले अश्वेत आर्कबिशप बने।

2005 : मिस्र में पहली बार राष्ट्रपति चुनाव।

2008 : भारत-अमेरिका परमाणु करार के तहत एन.एस.जी. के 45 सदस्यों ने भारत को अन्तर्राष्ट्रीय बिरादरी से परमाणु व्यापार की छूट दी।

2009 : भारत के पंकज आडवाणी ने विश्व पेशेवर बिलियडर्स का ख़िताब जीता।

2011 : दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नंबर 5 के बाहर बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत, 76 अन्य घायल। 

Web Title: 7 September in history: explosion in Delhi, 17 killed, Bank of India established

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे