गाजियाबाद, मेरठ सहित यूपी और दिल्ली के कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, एक गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2019 10:12 AM2019-05-16T10:12:18+5:302019-05-16T10:12:18+5:30

धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली और यूपी के कई रेलवे स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

7 railway stations of uttar pradesh and delhi threat of bomb attack | गाजियाबाद, मेरठ सहित यूपी और दिल्ली के कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, एक गिरफ्तार

गाजियाबाद, मेरठ सहित यूपी और दिल्ली के कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, एक गिरफ्तार

दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 7 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद कई रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया है। लखनऊ, गाजियाबाद और शामली के पुलिस अधिकारियों की आईडी पर एक आतंकवादी संगठन के नाम से ईमेल आया है, जिसमें रेलवे स्टेशनों को धमकी दी गई है। वहीं, शामली पुलिस ने मेरठ से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

युवक से यूपी की सुरक्षा और खुफिया एजेंसी पूछताछ कर रही है। खबरों के मुताबिक धमकी भरा संदेश उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, सीबीसीआईडी मुख्यालय, इंटेलीजेंस मुख्यालय सहित गाजियाबाद और शामली एसएसपी की ईमेल आईडी पर आई है। इस समें गाजियाबाद, मेरठ, शामली समेत करीब 7 रेलवे स्टेशन का नाम है। 

इसकी पुष्टि गाजियाबाद के एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल ने की है। हिंदुस्तान न्यूज वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस की ओर से शामली की शहर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। एटीएस, साइबर सेल और सर्विलांस टीमें जांच कर रही हैं। 

धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली और यूपी के कई रेलवे स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

Web Title: 7 railway stations of uttar pradesh and delhi threat of bomb attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे