बिहार: आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, बेगूसराय में मां-बेटी ने गंवाई जान

By सुमित राय | Published: July 7, 2020 08:38 PM2020-07-07T20:38:30+5:302020-07-07T20:55:26+5:30

आकाशीय बिजली गिरने से मंगलवार को बिहार में सात लोगों की मौत हो गई, बेगूसराय में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

7 people died due to lightning in Bihar today, Bihar Disaster Management Department | बिहार: आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, बेगूसराय में मां-बेटी ने गंवाई जान

बिहार में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार में आकाशीय बिजली भी कहर बरपा रही है। बिहार में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि पिछले 10 दिनों में आकाशीय बिजली ने बिहार में 100 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है।

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया, "बिजली गिरने से मंगलवार को बेगूसराय में 3 और भागलपुर, मुंगेर, कैमूर और जमुई में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।"

बेगूसराय जिले के दो थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की मौत हुई। जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के भीतीहाराही गांव में वज्रपात हुआ, जिससे नंदन पंडित की 48 वर्षीया पत्नी सोना देवी और 18 साल की बेटी काजल कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।

बिहार में 15 दिनों में हो चुकी है 100 से ज्यादा लोगों की मौत

उल्लेखनीय है कि बिहार में बिजली गिरने से पिछले हफ्ते 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा 30 जून को पांच जिलों में 11 व्यक्ति और 25 जून को 22 जिलों में 96 लोगों की मौत हो गई थी। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, कटिहार और भागलपुर जिले में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी गई है।

Web Title: 7 people died due to lightning in Bihar today, Bihar Disaster Management Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार