सरकार ने 25 मई से शुरू हो रही घरेलू उड़ानों को 7 श्रेणी में बांटकर तय किया न्यूनतम-अधिकतम किराया, जानें कितनी दूरी के लिए कितना करना होगा खर्च

By सुमित राय | Published: May 21, 2020 10:02 PM2020-05-21T22:02:53+5:302020-05-21T22:02:53+5:30

25 मई से शुरू हो रही घरेलू उड़ानों के लिए सरकार ने न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित किया है, तो जानिए कितनी दूरी के लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे?

7 fare bands for domestic flights starting from 25 may, Ticket prices between rs 2000 to 18600 | सरकार ने 25 मई से शुरू हो रही घरेलू उड़ानों को 7 श्रेणी में बांटकर तय किया न्यूनतम-अधिकतम किराया, जानें कितनी दूरी के लिए कितना करना होगा खर्च

घरेलू विमानों का किराया 2 हजार से 18600 रुपये के बीच होगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण के बीच 25 मई से घरेलू उड़ानों को शुरू करने का फैसला किया है।उड़ान अवधि के आधार पर 7 श्रेणी में न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित तय किया गया है।सात श्रेणी में घरेलू विमानों का किराया 2 हजार से 18600 रुपये के बीच होगा।

सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण के बीच 25 मई से घरेलू उड़ानों को शुरू करने का फैसला किया है। इन उड़ानों को विमानन नियामक डीजीसीए ने अलग-अलग उड़ान अवधि के आधार पर 7 श्रेणी में न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित किया है। सात श्रेणी में विमानों का किराया 2 हजार से 18600 रुपये के बीच होगा।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "उड़ान मार्गों को कुल 7 मार्गों में वर्गीकृत किया गया है। 1) 40 मिनट से कम की फ्लाइट्स, 2) 40-60 मिनट, 3) 60-90मिनट, 4) 90-120मिनट, 5) 120-150 मिनट, 6) 150-180 मिनट, 7) 180-210 मिनट। देश के भीतर सभी मार्ग इन 7 मार्गों के भीतर आते हैं।"

उन्होंने बताया, "हमने एक न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित किया है। दिल्ली-मुंबई के केस में 90-120 मिनट के बीच की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 3500 रुपये होगा और अधिकतम किराया 10 हजार रुपये होगा। यह  24 अगस्त को आधी रात  11.59 बजे तक यानि लगभग 3 महीनों के लिए लागू रहेगा।"

डीजीसीए ने बताया किराया का पूरा डिटेल

डीजीसीए ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 40 मिनट से कम की उड़ान का किराया 2 हजार से 6 हजार रुपये के बीच होगा, जबकि 40 मिनट से 60 मिनट के बीच के उड़ान का किराया 2500 रुपये से 7500 रुपये होगा।

डीजीसीए ने कहा कि दिल्ली-मुंबई मार्ग की तरह 90-120 मिनट के बीच उड़ानों का किराया 3500 रुपये से 10 हजार रुपये के बीच होगा, जबकि दिल्ली-बेंगलुरु मार्ग की तरह 120-150 मिनट की अवधि वाली उड़ानों की न्यूनतम किराया 4500 रुपये और अधिकतम 13 हजार रुपये होगा। इसके अलावा दिल्ली-कोयम्बटूर मार्ग की तरह 180-210 मिनट के बीच की उड़ानों का किराया 6500 रुपये से 18600 रुपये के बीच होगा।

Web Title: 7 fare bands for domestic flights starting from 25 may, Ticket prices between rs 2000 to 18600

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे