दो ट्रकों के बीच वैन बनी सैंडविच, मौके पर ही एक ही परिवार के 07 लोगों की मौत, 02 गंभीर

By भाषा | Published: May 11, 2019 04:48 PM2019-05-11T16:48:28+5:302019-05-11T16:48:28+5:30

पचौरी ने बातया कि मृतकों में मंगलिया जाटव, उसकी पत्नी नारायणी, दामाद महेश ,बेटी सपना और नातिन अंजलि, शिल्पी और धर्मेंद्र हैं, जबकि घायलों में तीन साल का कमलेश और महेश का 25 साल का दिव्यांग बेटा गणेश है। उन्होंने कहा कि दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

7 dead, 2 injured in car-truck collision near Gwalior, | दो ट्रकों के बीच वैन बनी सैंडविच, मौके पर ही एक ही परिवार के 07 लोगों की मौत, 02 गंभीर

पचौरी ने बताया कि सभी मृतक वैन में सवार थे और डबरा के रहने वाले थे।

Highlightsपचौरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पचौरी ने बताया कि सभी मृतक वैन में सवार थे और डबरा के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि यह लोग मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

ग्वालियर में आगरा-झांसी हाईवे पर मेहरा टोल प्लाजा के पास ट्रक के पीछे खड़ी वैन को पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने शनिवार तड़के टक्कर मार दी, जिससे वैन दोनों ट्रकों के बीच में आकर बुरी तरह से पिचक गई और इसमें सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से लोग घायल हो गए।

नगर पुलिस अधीक्षक आ रएन पचौरी ने बताया, ‘‘शुक्रवार देर रात लगभग एक बजे टोल प्लाजा पर एक ट्रक खड़ा था। उसके पीछे वैन भी आकर खड़ी हो गई तभी पीछे से आए ट्रक ने वैन को चपेट में ले लिया। वैन दोनों ट्रकों के बीच आकर बुरी तरह पिचक गई।’’

उन्होंने कहा कि इससे वैन में सवार लोगों को निकलने का मौका तक नहीं मिला, जिससे वैन चालक सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पचौरी ने बताया कि सभी मृतक वैन में सवार थे और डबरा के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि यह लोग मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

पचौरी ने बातया कि मृतकों में मंगलिया जाटव, उसकी पत्नी नारायणी, दामाद महेश ,बेटी सपना और नातिन अंजलि, शिल्पी और धर्मेंद्र हैं, जबकि घायलों में तीन साल का कमलेश और महेश का 25 साल का दिव्यांग बेटा गणेश है। उन्होंने कहा कि दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पचौरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Web Title: 7 dead, 2 injured in car-truck collision near Gwalior,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे