मुंबई की लोकल ट्रेन में पिछले साल प्रतिदिन चोरी हुए 66 फोन, GRP के आंकड़ों से हुआ खुलासा

By भाषा | Published: January 29, 2020 12:59 PM2020-01-29T12:59:38+5:302020-01-29T12:59:38+5:30

पिछले साल 17 जीआरपी पुलिस थानों में फोन चोरी के 24,010 मामले दर्ज हुए। इस हिसाब से ट्रेनों में प्रतिदिन औसतन 66 फोन चोरी हुए। वर्ष 2018 में 32476 फोन चोरी के मामले दर्ज किए गए।

66 phones stolen daily in local train of Mumbai, GRP data revealed | मुंबई की लोकल ट्रेन में पिछले साल प्रतिदिन चोरी हुए 66 फोन, GRP के आंकड़ों से हुआ खुलासा

उपनगरीय रेल नेटवर्क 350 किलोमीटर में फैला हुआ है।

Highlightsमुंबई रेल नेटवर्क में गत वर्ष प्रतिदिन लगभग 66 मोबाइल फोन चोरी हुए राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों में यह खुलासा हुआ।

मुंबई के उपनगरीय रेल नेटवर्क में गत वर्ष प्रतिदिन कम से कम 66 मोबाइल फोन चोरी हुए जिनका कुल मूल्य 2.99 करोड़ रुपए आंका गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों में यह खुलासा हुआ। उपनगरीय रेल नेटवर्क 350 किलोमीटर में फैला हुआ है।

इस पर चलने वाली ट्रेनों में प्रतिदिन लगभग 80 लाख लोग यात्रा करते हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 17 जीआरपी पुलिस थानों में फोन चोरी के 24,010 मामले दर्ज हुए। इस हिसाब से ट्रेनों में प्रतिदिन औसतन 66 फोन चोरी हुए। वर्ष 2018 में 32476 फोन चोरी के मामले दर्ज किए गए।

गौरतलब है कि जीआरपी अधिकारियों के अनुसार फोन की बरामदगी की दर दस प्रतिशत से भी कम रही। जहां वर्ष 2019 में 2319 फोन बरामद किए जा सके वहीं, 2018 में केवल 2517 फोन ही मिल सके। कुल 5,724 व्यक्तियों को 2019 में फोन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिनमें से 234 आरोपी नाबालिग थे।

Web Title: 66 phones stolen daily in local train of Mumbai, GRP data revealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mumbaiमुंबई