पुडुचेरी में कोविड-19 के 640 नये मामले, 15 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: June 6, 2021 03:33 PM2021-06-06T15:33:07+5:302021-06-06T15:33:07+5:30

640 new cases of Kovid-19 in Puducherry, 15 patients died | पुडुचेरी में कोविड-19 के 640 नये मामले, 15 मरीजों की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 640 नये मामले, 15 मरीजों की मौत

पुडुचेरी, छह जून पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 640 नये मामले सामने आने के बाद वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,09,079 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि नये मामलों का पता 9,215 नमूनों की जांच के दौरान चला जो संक्रमण की दर 6.95 प्रतिशत दर्शाता है।

ये नये मामले पुडुचेरी (470), कराइकल (136), यनम (15) और माहे (19) से सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे तक समाप्त हो रहे पिछले 24 घंटों में 15 लोगों की वायरस के चलते मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या 1,628 हो गई है। साथ ही बताया कि इनमें से सात मृतकों को कोई अन्य गंभीर बीमारी नहीं थी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि करीब 1,138 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर पिछले 24 घंटों में अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,270 है (1,236 मरीज अस्पताल में हैं और 7,034 घरों में पृथकवास में)।

बीमारी से अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 99,181 हो गई है।

मोहन कुमार ने बताया कि अब तक 11.03 लाख नमूनों की जांच की गई है और उनमें से 9.51 लाख नेगेटिव निकले हैं।

उन्होंने बताया कि 35,112 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 22,314 कर्मियों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 640 new cases of Kovid-19 in Puducherry, 15 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे