Coronavirus: हरियाणा में कोरोना के 64 नए मामलों में अमेरिका से लौटे लोग भी शामिल, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1,131

By भाषा | Published: May 24, 2020 05:45 AM2020-05-24T05:45:31+5:302020-05-24T05:45:31+5:30

इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका से स्वदेश लाये गये 160 भारतीयों के समूह में कुल 76 लोग हरियाणा से थे। इन 76 लोगों में 22 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

64 new cases of covid-19 in Haryana include people returned from America, total cases are 1131 | Coronavirus: हरियाणा में कोरोना के 64 नए मामलों में अमेरिका से लौटे लोग भी शामिल, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1,131

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नये मामले सामने आये, जिनमें हाल ही में अमेरिका से स्वदेश लाये गये 22 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं।इसके साथ ही, राज्य में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,131 हो गये हैं।

हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नये मामले सामने आये, जिनमें हाल ही में अमेरिका से स्वदेश लाये गये 22 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। इसके साथ ही, राज्य में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,131 हो गये हैं।

राज्य के सर्वाधिक प्रभावित गुड़गांव, फरीदाबाद और सोनीपत जिलों में संक्रमण के 25 नये मामले सामने आये हैं।

इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका से स्वदेश लाये गये 160 भारतीयों के समूह में कुल 76 लोग हरियाणा से थे। इन 76 लोगों में 22 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन में कहा गया है कि हरियाणा में कोविड-19 के 365 मरीज उपचाररत हैं। राज्य में संक्रमण से अब तक 16 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: 64 new cases of covid-19 in Haryana include people returned from America, total cases are 1131

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे