Coronavirus: भोपाल में 43 और इंदौर में 16 नए मामले आए सामने, मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 256

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 6, 2020 10:14 PM2020-04-06T22:14:52+5:302020-04-06T22:27:09+5:30

63 नए मामलों में भोपाल से सबसे ज्यादा 43 लोगों में संक्रमण पाया गया है, जबकि इंदौर में 16 मालमे सामने आए हैं।

63 new positive #COVID19 cases reported in the Madhya Pradesh | Coronavirus: भोपाल में 43 और इंदौर में 16 नए मामले आए सामने, मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 256

Coronavirus: भोपाल में 43 और इंदौर में 16 नए मामले आए सामने, मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 256

कोरोना वायरस का संक्रमण मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है और सोमवार को राज्य में कुल 63 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 256 पहुंच गई है। राज्य में इंदौर और भोपाल में  सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य आयुक्त फवाद अहमद किदवई ने बताया कि 63 नए मामलों में से भोपाल में सबसे ज्यादा 43 लोगों में संक्रमण पाया गया है, जबकि इंदौर में 16 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके अलावा बैतूल, विदिशा और उज्जैन में 1-1 मामले सामने आया है, जबकि एक अन्य जिले में भी 1  मामला दर्ज किया गया है।

मध्य प्रदेश राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 256 मामले हो गए है, जबकि 9 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक 4,281 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 111 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। 

Web Title: 63 new positive #COVID19 cases reported in the Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे