महाराष्ट्र में तबलीगी जमात के 60 सदस्यों से संपर्क नहीं, मोबाइल फोन स्विच ऑफ, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिए कार्रवाई के आदेश 

By पल्लवी कुमारी | Published: April 8, 2020 09:31 AM2020-04-08T09:31:58+5:302020-04-08T09:31:58+5:30

भारत में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का खतरा सबसे ज्यादा है।  महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गई है। 

60 Tablighi Jamaat attendees in Maharashtra switch off mobile phones, go into hiding | महाराष्ट्र में तबलीगी जमात के 60 सदस्यों से संपर्क नहीं, मोबाइल फोन स्विच ऑफ, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिए कार्रवाई के आदेश 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमहाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस से 124 मौते हुई हैं, जिसमें से अकेले 64 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। हर दिन  कोविड-19 के संक्रमित मामलो में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में राज्य में तबलीगी जमात के 60 सदस्यों के साथ प्रशासन का संपर्क नहीं हो पा रहा है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे करीब 50 से 60 लोगों ने सरकार से संपर्क नहीं किया है। उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है। 

राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि उन लोगों को सूचित किया जाता है कि वो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जल्द से जल्द संपर्क करें और जांच के बाद क्वॉरेंटाइन में जाए। अगर वो लोग ऐसा नहीं करते हैं कि हमने पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 

9 हजार लोग  तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इन लोगों की पहचान के लिये शुरू किये गए “व्यापक अभियान” के बाद अब तक 25,500 तबलीगी सदस्यों और उनके संपर्कों को पृथकवास में भेज दिया गया है। इस धार्मिक कार्यक्रम में 1,000 विदेशियों समेत कम से कम 9000 लोग शामिल हुए थे और इसके बाद ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में भी गए। राज्यों से मिली खबरों के मुताबिक इन प्रतिभागियों में से बहुत से अब भी जांच के लिये सामने नहीं आए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 के पार, 64 लोगों की मौत

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के 14वें दिन मंगलवार (6 अप्रैल)  को भी महाराष्ट्र में कोविड-19 के संक्रमित मामलो में तेजी से वृद्धि हुई है। प्रदेश में कुल 150 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,018 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गई है। 

राज्य में मंगलवार को कोविड-19 से 12 लोगों की मौत होने के साथ ही वायरस संक्रमण से प्रदेश मे मरने वालों की संख्या 64 पहुंच गई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण से कल (6 अप्रैल) पांच लोगों की मौत हुई है। अभी तक शहर में 40 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को आए कोविड-19 के 150 नए मामलों में से 116 अकेले मुंबई से आए हैं।

Web Title: 60 Tablighi Jamaat attendees in Maharashtra switch off mobile phones, go into hiding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे