योगी सरकार के 6 साल पूरे, भाजपा ने गिनाई उपलब्धियां तो मायावती ने लगाए ये आरोप

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 25, 2023 05:34 PM2023-03-25T17:34:25+5:302023-03-25T17:36:22+5:30

सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौके पर लोकभवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधन दिया और अपनी उपलब्धियां गिनाई। दूसरी तरफ मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए।

6 years of Yogi government completed BJP counted achievements and Mayawati made these allegations | योगी सरकार के 6 साल पूरे, भाजपा ने गिनाई उपलब्धियां तो मायावती ने लगाए ये आरोप

योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर भाजपा ने गिनाई उपलब्धियां तो मायावती ने लगाए आरोप

Highlightsयूपी में बीजेपी सरकार के कुल 6 साल पूरे हो गए हैं6 साल पूरे होने पर भाजपा जहां अपनी उपलब्धियां गिना रही है मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे कर लिए हैं। इस तरह यूपी में बीजेपी सरकार के कुल 6 साल पूरे हो गए हैं। सरकार के 6 साल पूरे होने पर भाजपा जहां अपनी उपलब्धियां गिना रही है वहीं विपक्ष सरकार की कमियां उजागर कर रहा है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए हैं। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, "यूपी में बीजेपी की डबल इंजन सरकार के 6 साल पूरे होने को लेकर महंगे और खर्चीले प्रसार-प्रचार के माध्यम से जो बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, उनका अगर जमीनी हकीकत से सही का वास्ता होता तो उचित होता, लेकिन ऐसा नहीं होने से करोड़ों गरीब और पिछड़ी जनता में उत्साह कम और मायूसी ज्यादा है।"

मायावती ने आगे लिखा,  "चाहे विकास, रोजगार, कानून का राज हो या एक ज़िला-एक मेडिकल कालेज आदि का मामला हो, इनको लेकर सरकार द्वारा ’यूपी खुशहाल’ का किया गया दावा अधिकतर कागजी और हवाहवाई ही हैं। सरकार राजनीतिक और जातिवादी द्वेष और साम्प्रदायिक रवैयों आदि को त्यागकर वास्तविक जनहित और जनकल्याण पर ध्यान दे।"

बता दें कि  सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार अपने सभी वादे निभाएगी। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को नलकूप से सिंचाई किए मुफ्त बिजली और महिलाओं को साल भर में दो सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि  नलकूप से सिंचाई करने वाले किसानों को 1 अप्रैल 2023 से बिजली का बिल नहीं देना होगा। इसका भुगतान उत्तर प्रदेश की सरकार करेगी।

सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौके पर लोकभवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि 6 सालों के अंदर मोदी जी की प्रेरणा से यूपी के समग्र विकास की अपनी एक कार्ययोजना जो बनाई थी, पूरी ईमानदारी के साथ उसे लागू करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया और उसके परिणाम भी हम सबके सामने है। 10 सेक्टर हमने इसके लिए चिह्नित किए। यूपी के अंदर जो परंपरागत जाति मजहब, भ्रष्टाचार, परिवारवाद के नाम पर जो राजनीति होती थी, इससे अलग हटकर यूपी की पहचान यूपी के अनुरूप असीम संभावनाओं वाले प्रदेश के रूप में हो, उसे आगे बढ़ाने के लिए जो 10 सेक्टर चिह्नित हुए, उस पर पूरी टीम ने काम किया।

Web Title: 6 years of Yogi government completed BJP counted achievements and Mayawati made these allegations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे