टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले DIG उपेंद्र अग्रवाल समेत 6 IPS अफसरों का तबादला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 23, 2021 08:24 AM2021-10-23T08:24:35+5:302021-10-23T08:33:37+5:30

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शुक्रवार को फिर से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। शुक्रवार शाम 5:00 बजे से 24 अक्तूबर 5:00 बजे तक की रिमांड मिली है।

6 ips officers transferred including dig upendra agarwal, who put ajay mishra teni son ashish mishra i jail lakhimpur | टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले DIG उपेंद्र अग्रवाल समेत 6 IPS अफसरों का तबादला

टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले DIG उपेंद्र अग्रवाल समेत 6 IPS अफसरों का तबादला

Highlightsउपेंद्र अग्रवाल लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी के अध्यक्ष हैंउपेंद्र अग्रवाल को अब देवीपाटन (गोंडा) रेंज का डीआईजी बनाया गया हैआशीष मिश्रा को शुक्रवार को फिर से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

खीमपुर खीरी (यूपी) हिंसा मामले में आरोपी व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शुक्रवार को फिर से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। उधर, अजय मिश्रा टेनी के पुत्र और लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को सलाखों के पीछे पहुंचानेवाले अधिकारी उपेंद्र अग्रवाल समेत 6 आईपीएमस अफसरों का तबादला कर दिया गया। गौरतलब है कि टेनी के बेटे की गिरफ्तारी से पहले उपेंद्र अग्रवाल ने कहा था कि आशीष सवालों का सही जवाब नहीं दे रहा है।

उपेंद्र अग्रवाल लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी के अध्यक्ष हैं। उपेंद्र अग्रवाल को अब देवीपाटन (गोंडा) रेंज का डीआईजी बनाया गया है। एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने तबादले की पुष्टि करते हुए कहा कि एसआईटी का कार्यभार अग्रवाल के पास ही रहेगा। इसके साथ ही डॉ. संजीव गुप्ता को आईजी लॉ एंड ऑर्डर, अनिल कुमार राय को आईजी पीएसी सेंट्रल जोन, कविंद्र प्रताप सिंह को आईजी अयोध्या रेंज, राजेश मोदक को आईजी बस्ती रेंज और राकेश सिंह को आईजी प्रयागराज रेंज बनाया गया है।

बता दें, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शुक्रवार को फिर से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। शुक्रवार शाम 5:00 बजे से 24 अक्तूबर 5:00 बजे तक की रिमांड मिली है। पुलिस ने कोर्ट से रिमांड की मांग की थी जिसे स्वीकार करते हुए जज ने दो दिन रिमांड की मंजूरी दे दी। 9 अक्टूबर को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, 28 अक्टूबर को स्थानीय अदालत में मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

 

Web Title: 6 ips officers transferred including dig upendra agarwal, who put ajay mishra teni son ashish mishra i jail lakhimpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे