अयोध्या: छह दिसंबर के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, विहिप मनाएगी शौर्य दिवस, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने की शांति बनाए रखने की अपील

By भाषा | Published: December 5, 2018 06:56 PM2018-12-05T18:56:25+5:302018-12-05T18:56:25+5:30

राम जन्मभूमि और आसपास के क्षेत्रों में 20 से 25 कंपनी पुलिस एवं पीएसी स्थायी रूप से तैनात रहती है ताकि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आये ।

6 december 1992 anniversary strict security in ayodhya ram janmabhoomi ram temple | अयोध्या: छह दिसंबर के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, विहिप मनाएगी शौर्य दिवस, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने की शांति बनाए रखने की अपील

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

अयोध्या (उप्र), पांच दिसंबर (भाषा) बाबरी मस्जिद विध्वंस के कल 26 वर्ष पूरे होने को देखते हुए धार्मिक नगरी अयोध्या में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। राम जन्मभूमि के आसपास और हनुमानगढ़ी में सुरक्षा के विशेष इंतजाम हैं।

नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज स्थिति सामान्य नजर आयी। तीर्थयात्री हनुमानगढी के आसपास घूमते दिखे और दुकानें भी खुलीं ।

अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि हाल ही में विहिप की धर्म सभा के दौरान अयोध्या में शांति कायम रही। इस समय भी शांति है और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं।

उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि और आसपास के क्षेत्रों में 20 से 25 कंपनी पुलिस एवं पीएसी स्थायी रूप से तैनात रहती है ताकि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आये ।

प्रसाद और भोजन की दुकानें सामान्य रूप से खुलीं और ग्राहकों की आवाजाही दिखी।

विहिप ने 25 नवंबर को यहां अयोध्या में धर्म सभा का आयोजन किया था। वह छह दिसंबर को शौर्य दिवस मनाएगी। नगर में 18 दिसंबर को गीता जयंती का भी कार्यक्रम है ।

विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि शौर्य दिवस पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा । अयोध्या में विहिप एवं विभिन्न हिन्दू संगठनों के कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। हवन भी होगा और राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सर्व बाधा मुक्ति हवन होगा ताकि हर तरह की बाधाओं से मुक्ति प्राप्त हो सके । शहादत देने वाले निर्दोष कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

शर्मा ने कहा कि नौ दिसंबर को दिल्ली में एक अन्य धर्म सभा होगी । इसमें पांच लाख से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है ।

उन्होंने बताया कि 31 जनवरी और एक फरवरी को प्रयागराज में धर्म संसद होगी जिसमें देश भर के पांच हजार से अधिक साधु संत हिस्सा लेंगे । 

निर्मोही अखाडे़ के महंत रामदास ने बताया कि छह दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा क्योंकि इसी दिन राम जन्मभूमि को मुगल ढांचे से मुक्त कराया गया था ।

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने की शांति बनाए रखने की अपील

लखनऊ, पांच दिसंबर :भाषा: अयोध्या में मस्जिद गिराए जाने की 26 वीं बरसी पर बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेज कर मांग करेगी कि अयोध्या में विवादित स्थान पर उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार यथास्थिति बनाये रखी जाये ।

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा 'पहले के सालों की तरह इस साल भी बरसी शांतिपूर्वक मनायी जानी चाहिये । प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सभी जिलों के जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा और उनसे मांग की जायेगी कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार अयोध्या में यथास्थिति बनाये रखी जाये ।' 

उन्होंने कहा कि इसमें यह भी कहा जायेगा कि जो लोग माहौल खराब करें या भड़काऊ भाषण दें, उनके साथ कठोरता से निपटा जाये तथा अयोध्या में मुस्लिमों सहित सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के इंतजाम किये जायें ।

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने लोगों से अपील की है कि वह शांत रहें और विवाद जल्द खत्म होने के लिये विशेष प्रार्थना सभायें करें ।

Web Title: 6 december 1992 anniversary strict security in ayodhya ram janmabhoomi ram temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे