PM Modi 5G: देश में जल्द शुरू होंगी 5जी सेवाएं- भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर बोले पीएम मोदी, कहा डिजिटल इंडिया के जरिए लाया जा रहा है क्रांति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2022 12:19 PM2022-08-15T12:19:06+5:302022-08-15T12:23:41+5:30

5जी पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर का उत्पादन, 5जी नेटवर्क और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के साथ डिजिटल इंडिया अभियान शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और आम आदमी के जीवन में बदलाव जैसे तीन क्षेत्रों में अपनी क्षमता को दिखाता है।

5G services will start soon country PM Modi said India 76th Independence Day revolution brought through Digital India | PM Modi 5G: देश में जल्द शुरू होंगी 5जी सेवाएं- भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर बोले पीएम मोदी, कहा डिजिटल इंडिया के जरिए लाया जा रहा है क्रांति

फोटो सोर्स: ANI (Both)

Highlights76वें स्वतंत्रता दिवस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने 5जी सेवा के बारे में बोला है। उन्होंने बताया कि 5जी को लेकर भारत में अभी क्या तैयारियां चल रही है। पीएम मोदी ने औद्योगिक विकास पर बोलते हुए कहा कि यह विकास जमीनी स्तर से शुरू होगा।

Azadi Ka Amrit Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश में नई पीढ़ी की 5जी सेवाएं जल्द शुरू होंगी। उन्होंने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए नए भारत की चुनौतियों के लिए 'देश में विनिर्मित' (मेड-इन-इंडिया) प्रौद्योगिकी समाधान पर भी जोर दिया है। 

5जी को लेकर क्या बोलें पीएम मोदी

5जी को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह प्रौद्योगिकी-दशक (टेकड) भारत का है और डिजिटल प्रौद्योगिकी हर क्षेत्र में सुधार लाने जा रही है। मोदी ने कहा, "भारत का 'टेकड' आ चुका है। गांवों में 5जी, सेमीकंडक्टर विनिर्माण और ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) के साथ, हम डिजिटल इंडिया के जरिये जमीनी स्तर पर एक क्रांति ला रहे हैं।" 

भारत का औद्योगिक विकास जमीनी स्तर से होगा- पीएम मोदी

76वें स्वतंत्रता दिवस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर का उत्पादन, 5जी नेटवर्क और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के साथ डिजिटल इंडिया अभियान शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और आम आदमी के जीवन में बदलाव जैसे तीन क्षेत्रों में अपनी क्षमता को दिखाता है। 

उन्होंने यह भी कहा कि भारत का औद्योगिक विकास जमीनी स्तर से होगा और हमारे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, रेहड़ी-पटरी वालों और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वालों को मजबूत करने की जरूरत है। 

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर लड़ने का संकल्प लिया है

प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी पूरे जोश के साथ लड़ने का संकल्प लिया है। इस पर उन्होंने कहा, "हमें पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है। पिछले आठ वर्षों में, आधार, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) और मोबाइल फोन के उपयोग से दो लाख करोड़ रुपए के काले धन का पता लगाया गया है।’’ 

Web Title: 5G services will start soon country PM Modi said India 76th Independence Day revolution brought through Digital India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे