उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 5908 लोग हो चुके हैं ठीक, महामारी के कारण गई 268 लोगों की जान

By सुमित राय | Published: June 6, 2020 03:50 PM2020-06-06T15:50:01+5:302020-06-06T15:57:50+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 5908 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 268 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

5908 people have been fully recovered in UP and discharged and 268 people have died, says Principal Secretary Amit Mohan Prasad | उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 5908 लोग हो चुके हैं ठीक, महामारी के कारण गई 268 लोगों की जान

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 268 लोगों की मौत हुई है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsउत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 5908 लोग ठीक हो चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यूपी में अब तक 9733 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच लोग इस महामारी से ठीक भी हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 5908 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं, लेकिन राज्य में इस महामारी ने 268 लोगों की जान ले ली है।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया, "अब तक 5908 लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं, अब तक कुल 268 लोगों की मौत हुई है।"

अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "राज्य में शुक्रवार को 11318 सैंपल की जांच की गई, जनपदों द्वारा 11907 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गए। प्रदेश में कल पूल टेस्टिंग में 5-5 सैंपल वाले 983 में से 179 पूल में पॉजिटिविटी पाई गई और 10-10 सैंपल के 148 पूल में से 25 में पॉजिटिविटी पाई गई।"

उन्होंने बताया, "अब तक 15173 इलाकों में सर्विलेंस का कार्य किया गया है, जिसमें 4409 हॉट स्पॉट के कंटेनमेंट एरिया और 10764 नॉन हॉट स्पॉट के एरिया में सर्विलेंस का कार्य किया गया है।"

उत्तर प्रदेश में कोरोना की चपेट में करीब 10 हजार लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक 9733 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 257 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। आंकड़ों के अनुसार अब तक 5648 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं और कोरोना के 3828 एक्टिव केस मौजूद हैं।

देशभर में संक्रमित हो चुके हैं 2.36 लाख से ज्यादा लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 236657 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 6642 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में 114072 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि 1 व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और भारत में कोरोना के 115942 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 5908 people have been fully recovered in UP and discharged and 268 people have died, says Principal Secretary Amit Mohan Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे