दिल्ली में कोविड-19 के 571 ताजा मामले, संक्रमितों की संख्या 11500 पार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 21, 2020 03:32 PM2020-05-21T15:32:53+5:302020-05-21T15:35:33+5:30

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

571 more COVID 19 cases reported in Delhi in the last 24 hours | दिल्ली में कोविड-19 के 571 ताजा मामले, संक्रमितों की संख्या 11500 पार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 5567 मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है.देश में कोविड-19 के मामले 1,12,359 तक पहुंचे; मृतकों की संख्या 3,435 हुई

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 571 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,500 से अधिक हो गई है। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 176 हो गई है। वहीं दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में इलाकों का रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकरण करने के लिए एक नई प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया है।

इससे पहले 20 मई को संक्रमण के 534 मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 176 हो गई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,659 हो गई है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 375 कोरोना वायरस पीड़ित ठीक भी हुए हैं।  

मृत्यु जांच समिति (डेथ ऑडिट कमेटी) को विभिन्न अस्पतालों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मौत की कुल संख्या का तात्पर्य उन मामलों से है जहां मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 बताया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले और निषिद्ध क्षेत्र की संख्या में कमी के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों से कहा है कि वह मौजूदा दिशा-निर्देश के अनुसार अपने क्षेत्रों में निषिद्ध क्षेत्र की पहचान करें।

भारत में कोरोना वायरस के मामले 1.10 लाख पार

देश में कोविड-19 के मामले गुरुवार को बढ़कर 1,12,359 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 3,435 हो गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 132 लोगों की मौत हुई है और 5,609 नए मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 63,624 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 45,299 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार, अब तक लगभग 40.32 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Web Title: 571 more COVID 19 cases reported in Delhi in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे