8 जून को धार्मिक स्थान खुलने के बाद भी नहीं जाएंगे 57 प्रतिशत लोग, सर्वे में सिर्फ 10 प्रतिशत लोगों ने कहा जाएंगे होटल

By भाषा | Published: June 6, 2020 09:27 PM2020-06-06T21:27:56+5:302020-06-07T06:10:22+5:30

एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि 8 जून को धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां और मॉल खुलने के बाद भी ज्यादातर लोग यहां नहीं जाना चाहते हैं।

57 percent respondents say will not visit religious places once they are opened from June 8, according to Survey | 8 जून को धार्मिक स्थान खुलने के बाद भी नहीं जाएंगे 57 प्रतिशत लोग, सर्वे में सिर्फ 10 प्रतिशत लोगों ने कहा जाएंगे होटल

सर्वे में खुलासा हुआ है कि 8 जून को धार्मिक स्थान खुलने के बाद 57 प्रतिशत लोग वहीं नहीं जाएंगे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights57 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे आगामी 30 दिन तक धार्मिक स्थलों पर जाने से बचेंगे।केवल 10 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे आगामी 30 दिन में होटलों में जाएंगे।सर्वे में 74 प्रतिशत लोगों ने रेस्तरां और 70 प्रतिशत लोगों ने मॉल नहीं जाने की बात कही है।

नई दिल्ली। हाल में हुए एक सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 50 प्रतिशत से अधिक लोगों का कहना है कि वे आठ जून से धार्मिक स्थान खुलने के बाद भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए इन स्थलों में नहीं जाएंगे। केंद्र ने 30 मई को कहा था कि आठ जून से देश में ‘अनलॉक-1’ के तहत लॉकडाउन में ढील दी जाएगी और शॉपिंग मॉल, रेस्तरां एवं धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में 30 जून तक कड़े प्रतिबंध लागू रहेंगे।

सोशल मीडिया मंच ‘लोकल सर्किल्स’ के सर्वेक्षण में यह पता लगाने की कोशिश की गई कि लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद जब विभिन्न सार्वजनिक स्थल खुलेंगे तो लोग वहां जाने के इच्छुक होंगे या नहीं।

सर्वेक्षण ने कहा, ‘‘धार्मिक स्थल खुलने बाद वहां जाने की इच्छा के संबंध में पूछे गए प्रश्न का 8,681 लोगों ने उत्तर दिया। इनमें से 57 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे आगामी 30 दिन तक इन स्थलों पर जाने से बचेंगे क्योंकि यहां सामाजिक दूरी बनाए रखना मुश्किल है और इससे संक्रमण फैलने का खतरा है।’’ सर्वेक्षण के अनुसार, ‘‘32 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इन स्थलों पर जाएंगे जबकि 11 प्रतिशत लोग इसे लेकर अनिश्चित थे।’’

सर्वेक्षण में बताया गया कि होटलों में जाने के संबंध में पूछे गए प्रश्न का 8, 616 लोगों ने उत्तर दिया। केवल 10 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे आगामी 30 दिन में इन स्थलों पर जाएंगे, जबकि 81 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे कम से कम एक महीने तक होटल नहीं जाएंगे।

सर्वेक्षण में बताया गया, ‘‘शहर के पसंदीदा रेस्तरां में जाने की इच्छा रखने के संबंध में पूछे गए प्रश्न का 8,459 लोगों ने उत्तर दिया जिनमें से करीब 74 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे आगामी एक माह में रेस्तरां नहीं जाएंगे।’’

सर्वेक्षण के अनुसार मॉल खुलने के बाद वहां जाने की इच्छा रखने के संबंध में पूछे गए सवाल का 8,354 लोगों ने जवाब दिया। इसका 70 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया, जबकि 21 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे मॉल जाएंगे और नौ प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं।

Web Title: 57 percent respondents say will not visit religious places once they are opened from June 8, according to Survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे