563 नए संक्रमितों के साथ राजस्थान में कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 42646, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 12 हजार के करीब

By धीरेंद्र जैन | Published: August 1, 2020 09:31 PM2020-08-01T21:31:53+5:302020-08-01T21:31:53+5:30

चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में मिले 563 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 42646 हो गया है।

563 More COVID-19 Cases, 10 Deaths In Rajasthan | 563 नए संक्रमितों के साथ राजस्थान में कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 42646, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 12 हजार के करीब

राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के 563 नए मामले सामने आए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 42646 हो गया है।चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 563 नए मरीज मिले।

जयपुर।राजस्थान में जुलाई माह में शुरु हुआ 1000 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने माह के अंतिम दिन भी जारी रहा और वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 563 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 42646 हो गया है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 105 मामले अलवर में सामने आए। वहीं, जयपुर में 97, कोटा में 63 ,बाड़मेर में 59, बीकानेर में 48, अजमेर में 32, जालौर में 30, भीलवाड़ा में 25, बांसवाड़ा में 19, नाौगर और झालावाड़ में 16-16, गंगानगर में 15,चित्तौड़गढ़ में 14, दौसा में 8, झुंझुनू में 7, सवाई माधोपुर में 4,टोंक में 3, बारां और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिले। वहीं 10 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 690 पहंुच गई है। शुक्रवार को भी प्रदेष में 1147 नये मरीज मिले थे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 15 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 42646 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 29977 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 690 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे मंे अब राजस्थान में कुल 11979 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 6898 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। वहीं प्रदेष की राजधानी जयपुर में 5517 (2 इटली केनागरिक), अलवर में 4002, पाली में 2647, भरतपुर में 2571, बीकानेर में 2031, अजमेर में 1970, कोटा में 1749, नागौर में 1448, बाड़मेर में 1431, उदयपुर में 1304, धौलपुर में 1227, जालौर में 1146, सीकर में 1063, सिरोही में 879, चूरू में 670, भीलवाड़ा में 663, राजसमंद में 633 और झुंझुनूं में 620 लोग अब तक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

जबकि, डूंगरपुर में 598, झालावाड़ में 569, करौली में 351, दौसा में 316, चित्तौड़गढ़में 287, टोंक में 277, श्रीगंगानगर में 244, बांसवाड़ा में 226, हनुमानगढ़ में 208, जैसलमेर में 202 (इनमें 14 ईरान से आए), सवाई माधोपुर में 201, प्रतापगढ ़में 176, बारां में 139 और बूंदी में 136 कोरोना के मरीज अब तक मिल चुके हैं। इसके अतिरिक्त बीएसएफ के 59 जवानों के दूसरे राज्यों से आए 188 लोग भी कोरोना पॉजीटिवमिल चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 690 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 192 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 81, भरतपुर में 53, अजमेर में 44, कोटा में 36, बीकानेर में 42, नागौर में 28, पाली में 31, धौलपुर में 15, अलवर में 14, बाड़मेर-उदयपुर में 12-12, सिरोही-सवाई माधोपुर में 11-11, भीलवाड़ा और सीकर में 8-8, करौली और चित्तौड़गढ़ में 6, बारां, झुंझुनू और राजसमंद में 5-5, टोंक में 4, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ औरडूंगरपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के राजस्थान आए 37 मरीजों की भी अब तक मौत हो चुकी है।

Web Title: 563 More COVID-19 Cases, 10 Deaths In Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे