बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 मरीजों की मौत, 12222 नए मामले

By भाषा | Published: April 22, 2021 12:53 AM2021-04-22T00:53:51+5:302021-04-22T00:53:51+5:30

56 patients die due to corona virus infection in Bihar, 12222 new cases | बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 मरीजों की मौत, 12222 नए मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 मरीजों की मौत, 12222 नए मामले

पटना, 21 अप्रैल बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 51 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं 12222 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 354281 हो गयी ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 56 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना एवं भागलपुर में तेरह-तेरह, दरभंगा, गया एवं जहानाबाद में चार-चार, मुजफ्फरपुर में पांच, नालंदा एवं सारण में दो-दो तथा अररिया, बक्सर, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, सुपौल एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1897 हो गयी ।

बिहार में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित प्रमुख जिलों में गया में 861, सारण में 636, बेगूसराय में 587, औरंगाबाद में 560, भागलपुर में 526, पश्चिम चंपारण में 516, मुजफ्फरपुर में 445, पूर्णिया में 318, वैशाली में 311, नवादा में 268, सिवान में 263, पूर्वी चंपारण में 260, कटिहार में 249, मुंगेर में 229, नालंदा में 225, गोपालगंज में 211, खगड़िया में 200, सुपौल में 194, रोहतास एवं मधुबनी में 178-178, सहरसा में 175, समस्तीपुर एवं जमुई में 168-168, बक्सर में 148, मधेपुरा में 146, शेखपुरा में 144, भोजपुर में 142, जहानाबाद में 136, दरभंगा में 106, लखीसराय में 104, अरवल में 98, कैमूर में 87, किशनगंज में 86, सीतामढ़ी में 85, बांका में 71, शिवहर में 65 तथा अररिया में 57 मामले पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए हैं।

इस बीच बिहार न्यायिक सेवा संघ के सचिव और किशनगंज जिले के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अजित कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधानसचिव को पत्र लिखकर सभी सिविल कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण कराए जाने की मांग की है ।

पटना एम्स के अधीक्षक डाक्टर चंद्रमणि सिंह ने बताया कि कोरोना की इस दूसरी लहर में उनके अस्पताल में अबतक 384 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं और वर्तमान में 220 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हैं ।

पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) के 125 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं ।

पीएमसीएच के अधीक्षक इंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि उनके अस्पताल के संक्रमित चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारियों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 56 patients die due to corona virus infection in Bihar, 12222 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे