Corona Update: तमिलनाडु में सामने आए 527 नए मामले, राज्य में अब तक 3550 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Published: May 4, 2020 05:37 PM2020-05-04T17:37:38+5:302020-05-04T17:37:38+5:30

तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस से 527 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3550 हो गई।

527 more people have tested positive for COVID19 in Tamil Nadu, Total number of cases in the state to 3550: State Health Department | Corona Update: तमिलनाडु में सामने आए 527 नए मामले, राज्य में अब तक 3550 लोग हो चुके हैं संक्रमित

Corona Update: तमिलनाडु में में अब तक 3550 लोग हो चुके हैं संक्रमित। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsतमिलनाडु में कुल संक्रमितों में 2392 पुरुष, 1157 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल है।राज्य में अब तक 1409 लोग ठीक भी हो चुके हैं और कोरोना के 2107 एक्टिव केस मौजूद हैं।

कोरोना वायरस का कहर तमिलनाडु में लगातार बढ़ता जा रहा है और सोमवार को राज्य में कोविड-19 से 527 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3550 हो गई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कारण सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मौत का आंकड़ा 31 पहुंच गया।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 527 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3550 हो गई। कुल संक्रमितों में 2392 पुरुष, 1157 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल है।"

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, "अब तक राज्य में में कुल 162970 सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है। राज्य में अब तक 1409 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं और कोरोना वायरस के 2107 एक्टिव केस मौजूद हैं। "

देशभर में 24500 से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

देशभर में अब तक कोरोना वायरस के 42533 के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1373 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक 11706 लोग ठीक भी हुए है और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। अब देश में कोरोना वायरस के 29453 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 527 more people have tested positive for COVID19 in Tamil Nadu, Total number of cases in the state to 3550: State Health Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे