ओडिशा में कोरोना वायरस के 521 नए मामले, छह मौत

By भाषा | Published: October 14, 2021 03:12 PM2021-10-14T15:12:30+5:302021-10-14T15:12:30+5:30

521 new cases of corona virus in Odisha, six deaths | ओडिशा में कोरोना वायरस के 521 नए मामले, छह मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस के 521 नए मामले, छह मौत

भुवनेश्वर, 14 अक्टूबर ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 521 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 10,33,809 पहुंच गए हैं। वहीं छह और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 8,274 पहुंच गया ।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 521 नए मामलों में 65 बच्चे शामिल हैं । राज्य में संक्रमण दर 12.47 प्रतिशत है। ओडिशा में बुधवार को 615, मंगलवार को 529, सोमवार को 448 और रविवार 652 मामले आए थे।

बृहस्पतिवार को 30 में से 25 जिलों में मामले मिले हैं। वहीं 304 मरीज पृथक केंद्रों से और शेष 217 मामले स्थानीय संपर्कों का पता लगाने दौरान मिले हैं।

खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 249 नए मरीज मिले हैं। इसी जिले में राजधानी भुवनेश्वर आती है।

स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग ने बताया कि राज्य में 5314 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 10,20,168 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

अब तक 97,15,550 लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक बिजय महापात्र ने कहा कि राज्य सरकार दो से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 521 new cases of corona virus in Odisha, six deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे