भारत में कोविड-19 से मरने वाले करीब 50 प्रतिशत लोगों की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

By सुमित राय | Published: August 4, 2020 05:19 PM2020-08-04T17:19:44+5:302020-08-04T17:32:08+5:30

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, हालांकि इस बीच मृत्युदर में लगातार कमी आ रही है और यह 2.10 प्रतिशत पर आ गई है।

50 percent deaths due to COVID19 have taken place among the age group of 60 yrs or above, says Health Ministry | भारत में कोविड-19 से मरने वाले करीब 50 प्रतिशत लोगों की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय के सेक्रेट्री राजेश भूषण ने बताया कि भारत में कोविड-19 से मरने वाले करीब 50 प्रतिशत लोगों की उम्र 60 या इससे अधिक है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 से मरने वाले करीब 50 प्रतिशत लोगों की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है।भारत में में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 18.47 लाख हो गई है।

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 18.47 लाख हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत में कोविड-19 मृत्युदर में लगातार कमी आ रही है और यह 2.10 प्रतिशत पर आ गई है, जो पहले लॉकडाउन के बाद से सबसे कम है।

उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-19 से मरने वाले करीब 50 प्रतिशत लोगों की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है। भारत में कोविड-19 के 12.30 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं , जो इस समय उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या के मुकाबले दोगुनी है।

मंत्रालय ने बताया, "28 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश रोजाना प्रति 10 लाख आबादी पर 140 से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच कर रहे हैं। भारत कोविड-19 मरीजों का पता लगाने के लिए रोजाना प्रति दस लाख आबादी पर 479 नमूनों की जांच कर रहा है।"

24 घंटे में कोरोना वायरस के 52050 नए मामले आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रणण के 52050 नए मामले सामने आए। साथ ही इसी अवधि में 803 लोगों की मौत भी इस खतरनाक वायरस से हुई। यह लगातार छठा दिन है, जब देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 38938 हो गई है। वहीं, अब तक संक्रमण के कुल मामले भी 1855746 हो गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 586298 है जबकि 1230510 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं।  

वहीं, आईसीएमआर ने बताया है कि देश में 3 अगस्त तक 2,08,64,750 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें कल (सोमवार) को 6 लाख से ज्यादा 6,61,182 सैंपल के टेस्ट हुए। भारत में 2 अगस्त को कोरोना टेस्ट के 2 करोड़ आंकड़े पार हुए थे।

Web Title: 50 percent deaths due to COVID19 have taken place among the age group of 60 yrs or above, says Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे