कीमत वृद्धि के कारण 50 प्रतिशत शराबियों ने सस्ती शराब का रुख किया: सर्वे

By भाषा | Published: July 16, 2020 01:36 AM2020-07-16T01:36:12+5:302020-07-16T06:11:02+5:30

50% alcoholics turn to cheaper liquor due to price hike: Survey | कीमत वृद्धि के कारण 50 प्रतिशत शराबियों ने सस्ती शराब का रुख किया: सर्वे

सर्वेक्षण फर्म के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली और ओडिशा सरकारों ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान शराब पर अतिरिक्त शुल्क लगाया था

Highlights50 प्रतिशत ने शराब की महंगाई के कारण शराब की सस्ती ब्रांडों की ओर अपना रुख किया है। लगभग 36 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि अगर बिक्री कर को वापस लिया जाता है तो वे अपनी खरीद बढ़ाने को तैयार हैं

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पचास प्रतिशत शराबियों ने राज्य सरकार द्वारा अप्रैल में मादक पेय पदार्थों पर 30 प्रतिशत बिक्री कर लगाये जाने के बाद कीमतों में आई भारी तेजी के कारण सस्ती ब्रांडों वाली शराब का रुख कर लिया है।

एक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है। एक सोशल मीडिया-आधारित प्लेटफ़ॉर्म - लोकल सर्किल्स द्वारा किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि राज्य भर में 8,600 उत्तरदाताओं में से 50 प्रतिशत ने शराब की महंगाई के कारण शराब की सस्ती ब्रांडों की ओर अपना रुख किया है।

इसके अनुसार, उत्तरदाताओं ने कहा कि बिक्री कर लगाने के बाद उनके पसंदीदा ब्रांड अधिक महंगे हो गए हैं, और उन्हें या तो खपत कम करना पड़ता या उन्हें सस्ते विकल्प की ओर जाना होता। लगभग 36 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि अगर बिक्री कर को वापस लिया जाता है तो वे अपनी खरीद बढ़ाने को तैयार हैं, जबकि 51 प्रतिशत लोगा ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों से शराब खरीदना पसंद करते हैं।

सर्वेक्षण फर्म के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली और ओडिशा सरकारों ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान शराब पर अतिरिक्त शुल्क लगाया था, लेकिन बाद में बिक्री में भारी कमी के कारण इसे वापस ले लिया। 

Web Title: 50% alcoholics turn to cheaper liquor due to price hike: Survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे