दक्षिणी ताइवान में एक इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत

By भाषा | Published: October 14, 2021 06:29 PM2021-10-14T18:29:11+5:302021-10-14T18:29:11+5:30

46 dead in a building fire in southern Taiwan | दक्षिणी ताइवान में एक इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत

दक्षिणी ताइवान में एक इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत

ताइपे, 14 अक्टूबर (एपी) दक्षिणी ताइवान में 13 मंजिला एक आवासीय इमारत में बृहस्पतिवार को आग लग जाने से 46 लोगों की मौत हो गई और लगभग 41 अन्य झुलस गए।

दमकल विभाग ने एक बयान में बताया कि काऊशुंग शहर की एक इमारत में रात लगभग तीन बजे आग लगी। आग बेहद ‘‘भीषण’’ थी, जिससे इमारत की कई मंजिलें जलकर खाक हो गईं।

बयान में बताया गया है कि अग्निशमन दल के कर्मियों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 46 लोगों की मौत हो गई और लगभग 41 अन्य झुलस गए। उन्होंने बताया कि 32 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 55 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया।

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी।

आधिकारिक बयान के अनुसार इमारत 40 साल पुरानी थी, जिसकी निचली मंजिल पर दुकानें थी और ऊपर अपार्टमेंट थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 46 dead in a building fire in southern Taiwan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे