UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में आ चुकी हैं 449 ट्रेनें, 15 लाख से अधिक प्रवासी कामगार पहुंचे गृह राज्य

By भाषा | Published: May 16, 2020 06:14 PM2020-05-16T18:14:01+5:302020-05-16T18:14:01+5:30

रविवार से 286 और ट्रेनों की सहमति दी गयी है। इस प्रकार लगभग साढ़े नौ लाख श्रमिक एवं कामगार या तो प्रदेश में आ चुके हैं या फिर उनके लाने की व्यवस्था हो चुकी है।

449 trains have arrived in Uttar Pradesh, more than 15 lakh migrant workers reached home state | UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में आ चुकी हैं 449 ट्रेनें, 15 लाख से अधिक प्रवासी कामगार पहुंचे गृह राज्य

UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में आ चुकी हैं 449 ट्रेनें, 15 लाख से अधिक प्रवासी कामगार पहुंचे गृह राज्य

Highlightsकुल 41 हजार वाहन सीज किये गये हैं और 18 . 5 करोड रुपये जुर्माना वसूला गया है।लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए एक लाख 34 हजार लोगों पर नामजद 47, 289 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में देश के अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को लेकर शनिवार तक 449 ट्रेनें आ चुकी हैं और ट्रेन, बस एवं अन्य साधनों से 15 लाख से अधिक कामगार राज्य में पहुंच चुके हैं। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''अब तक प्रदेश में 449 ट्रेनें आ चुकी हैं। पांच लाख 64 हजार लोग ट्रेनों से पहुंच चुके हैं।''

उन्होंने बताया कि शनिवार को 73 ट्रेनें प्रदेश में आनी हैं। शाम तक 12 ट्रेनें आ चुकी हैं। रविवार से 286 और ट्रेनों की सहमति दी गयी है। इस प्रकार लगभग साढ़े नौ लाख श्रमिक एवं कामगार या तो प्रदेश में आ चुके हैं या फिर उनके लाने की व्यवस्था हो चुकी है।

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में हुए हादसे पर गंभीर संवेदना व्यक्त करते हुए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रवासी श्रमिकों को पैदल ना आने दिया जाए और ना ही उन्हें अवैध एवं असुरक्षित वाहनों से यात्रा करने दिया जाए।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए एक लाख 34 हजार लोगों पर नामजद 47, 289 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं। कुल 41 हजार वाहन सीज किये गये हैं और 18 . 5 करोड रुपये जुर्माना वसूला गया है।

Web Title: 449 trains have arrived in Uttar Pradesh, more than 15 lakh migrant workers reached home state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे