मध्यप्रदेश के चार आईटी सेज से 44.65 प्रतिशत बढ़ा सॉफ्टवेयर निर्यात

By भाषा | Published: October 13, 2021 01:02 PM2021-10-13T13:02:47+5:302021-10-13T13:02:47+5:30

44.65% increase in software exports from four IT SEZs of Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश के चार आईटी सेज से 44.65 प्रतिशत बढ़ा सॉफ्टवेयर निर्यात

मध्यप्रदेश के चार आईटी सेज से 44.65 प्रतिशत बढ़ा सॉफ्टवेयर निर्यात

इंदौर, 13 अक्टूबर मौजूदा वित्त वर्ष में मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित चार सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेज से अप्रैल से सितंबर के बीच सॉफ्टवेयर निर्यात औसतन 44.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ करीब 767 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान चारों विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) से कुल 530.17 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर निर्यात किया गया था।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर के बीच इंदौर के टीसीएस सेज का सॉफ्टवेयर निर्यात 58 प्रतिशत बढ़कर 375.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि इन्फोसिस सेज का सॉफ्टवेयर निर्यात 55.72 प्रतिशत के इजाफे के साथ 48.04 करोड़ रुपये रहा।

आलोच्य अवधि के दौरान इंदौर स्थित इम्पीटस सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात में 42.79 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया और यह 64.44 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में क्रिस्टल आईटी पार्क के सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात 28.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 278.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 44.65% increase in software exports from four IT SEZs of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे