कोविड-19 से जान गंवानों वालों की याद में असम के गांव में जलाए गए 4,444 दीप

By भाषा | Published: June 20, 2021 09:50 PM2021-06-20T21:50:40+5:302021-06-20T21:50:40+5:30

4,444 lamps were lit in the village of Assam in memory of those who lost their lives due to Kovid-19 | कोविड-19 से जान गंवानों वालों की याद में असम के गांव में जलाए गए 4,444 दीप

कोविड-19 से जान गंवानों वालों की याद में असम के गांव में जलाए गए 4,444 दीप

डिब्रूगढ़ (असम), 20 जून कोविड-19 से जान गंवाने वालों की याद में असम के डिब्रूगढ़ जिले के दो गांवों के निवासियों ने मिट्टी के करीब 4500 दीप जलाए।

नहरकटिया इलाके में सोनोवाल कछारी समुदाय ने ना-खोटिया सोनोवाल गांव और मठावोनी गांव के ग्रामीणों के साथ दोनों गांव से गुजरने वाली सड़कों के किनारे दीप जलाए। दोनों गांवों के कुल 774 परिवारों ने कोविड-19 से जान गंवाने वालों की याद में शनिवार रात 4444 दीप जलाए। इलाके के एक निवासी गकुल बोरा ने कहा, ‘‘दुनिया में महामारी के कारण कई बच्चे अनाथ हो गए। हमारे यहां भी ऐसे कई मामले आए और बस कल्पना कर सकते हैं कि समूची दुनिया में कितने मामले आए होंगे। हमने दिवंगत आत्माओं की शांति और जीवित लोगों को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।’’

युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी ग्रामीणों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए समुदाय के मुख्य देवता ख्रिंग-ख्रिंग बैठो के सामने मानवता की रक्षा के लिए प्रार्थना की। सोनोवाल कछारी स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य दिपूरंजन मकरारी ने ना-खोटिया सोनोवाल गांव के ख्रिंग-ख्रिंग बैठो मंदिर परिसर में दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। मकरारी ने लोगों से कोविड-19 को लेकर जरा भी लापरवाही नहीं करने और स्वास्थ्य, सुरक्षा के निर्देशों का पालन करने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,444 lamps were lit in the village of Assam in memory of those who lost their lives due to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे