पुलवामा हमले में 44 जवान शहीद, पुलिस ने जारी की 42 शहीदों की लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2019 09:08 PM2019-02-14T21:08:16+5:302019-02-15T08:36:38+5:30

पुलवामा हमला: एनआईए की टीम शुक्रवार सुबह कश्मीर पहुँचकर जम्मू-कश्मीर पुलिस की जाँच में मदद करेगी। एनआईए की टीम के साथ फोरेंसिंक एक्सपर्ट भी कश्मीर जाएंगे।

44 jawans martyrs, full list of martyrs released by police in Pulwama attack | पुलवामा हमले में 44 जवान शहीद, पुलिस ने जारी की 42 शहीदों की लिस्ट

पुलवामा हमले के बाद घायल जवानों को अस्पताल ले जाते सुरक्षा बल।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस हमले के लिए पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद जिम्मेदार और उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पुलवामा हमले के बाद के हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को हुए पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवानों की शहादत की पुष्टि की। पुलिस ने हमले में मारे गये 42 जवानों की नाम की लिस्ट जारी की है। 

जिन जवानों के नाम की पुष्टि की गई है वो सभी उस बस में सवार थे जिसमें आत्मघाती कार हमलावार ने  टक्कर मारी थी। 

गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों भरी कार से टक्कर मार दी। आतंकवादी ने जिस बस में सीधी टक्कर मारी उसमें 42 जवान सवार थे। इस बस में सवार सभी जवानों की मौत हो गयी। 

इस हमले में सीआरपीएफ की चार बसों को ज्यादा नुकसान पहुंचा। सीआरपीएफ के काफिले में करीब 70 बसें थीं जिनमें 2500 से ज्यादा जवान सवार थे। 

कार से हमले के बाद अन्य आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर गोलीबारी की जिसमें 40 से ज्यादा जवान घायल हो गये। 

पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। जैश-ए-मोहम्मद ने एक वीडियो जारी करके आदिल अहमद डार नामक आतंकी को इस हमले का लिए जिम्मेदार बताया।

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की टीम शुक्रवार सुबह कश्मीर पहुँचकर जम्मू-कश्मीर पुलिस की जाँच में मदद करेगी। एनआईए की टीम के साथ फोरेंसिंक एक्सपर्ट भी कश्मीर जाएंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल पूरे हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अजीत डोभाल से मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा की है। 

पुलवामा हमला: नीचे देखें जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी की गई 42 शहीदों की लिस्ट-

पुलवामा हमले में 44 जवान शहीद हुए हैं। पुलिस ने अभी तक 42 जवानों का नाम की पुष्टि की है।
पुलवामा हमले में 44 जवान शहीद हुए हैं। पुलिस ने अभी तक 42 जवानों का नाम की पुष्टि की है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार सुबह श्रीनगर पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

English summary :
full list of martyrs released by police in Pulwama attack: 44 jawans martyrs in pulwama attack yesterday. Police has released a list of 42 jawans martyrs in the attack.


Web Title: 44 jawans martyrs, full list of martyrs released by police in Pulwama attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे