बंगाल में सामने आये कोविड-19 के 4398 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: April 12, 2021 01:19 AM2021-04-12T01:19:30+5:302021-04-12T01:19:30+5:30

4398 new cases of Kovid-19, 10 patients died in Bengal | बंगाल में सामने आये कोविड-19 के 4398 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

बंगाल में सामने आये कोविड-19 के 4398 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

कोलकाता, 11 अप्रैल पश्चिम बंगाल में रविवार को संक्रमण के 4398 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 6,14,896 हो गई जबकि 10 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,400 हो गया। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

उसमें कहा गया कि कोलकाता में सबसे ज्यादा 1109 नए मामले सामने आए उसके बाद उत्तर 24 परगना में 1047 नए मरीज मिले।

बुलेटिन के मुताबिक उत्तर 24 परगना में रविवार को महामारी से प्रदेश में सबसे ज्यादा पांच लोगों की जान गई। कोलकाता में संक्रमण से तीन लोगों ने दम तोड़ा तो दक्षिण 24 परगना और बीरभूम में एक-एक मरीज की मौत हुई।

उसमें बताया गया कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 1773 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। अबतक 5,80,515 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में फिलहाल 23981 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4398 new cases of Kovid-19, 10 patients died in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे