आंध्र प्रदेश में 12 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 43 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 87 पहुंची

By सुमित राय | Published: April 1, 2020 11:55 AM2020-04-01T11:55:27+5:302020-04-01T11:55:27+5:30

आंध्र प्रदेश में 12 घंटे में कोरोना वायरस के 43 नए केस सामने आए हैं और राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।

43 new positive COVID-19 cases detected in Andhra Pradesh, otal number of positive cases has increased to 87 | आंध्र प्रदेश में 12 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 43 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 87 पहुंची

आंध्र प्रदेश में 12 घंटे में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsआंध्र प्रदेश में 31 मार्च को रात 9 बजे से 1 अप्रैल सुबह 9 बजे तक 43 नए केस आए हैं।देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1397 हो गई है।इस महामारी के कारण भारत में 35 लोगों की मौत हो चुकी है।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आंध्रप्रदेश में पिछले 12 घंटे में कुल 43 नए मामले सामने आए हैं और इस कारण राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर कुल 87 पहुंच गई है।

आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी ने बताया है कि 31 मार्च को रात 9 बजे से लेकर 1 अप्रैल सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस के 43 नए पॉजीटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1397 हो गई है, जबकि इस महामारी के कारण भारत में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 8.58 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित चुके हैं, जबकि इस वायरस के प्रकोप से 42 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।

Web Title: 43 new positive COVID-19 cases detected in Andhra Pradesh, otal number of positive cases has increased to 87

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे