बिहार के अररिया में 4.3 तीव्रता का भूकंप; EMSC ने कहा- नेपाल, बांग्लादेश में भी महसूस किए गए होंगे झटके

By अनिल शर्मा | Published: April 12, 2023 08:02 AM2023-04-12T08:02:46+5:302023-04-12T08:17:30+5:30

पिछले महीने, उत्तरी अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सहित उत्तरी भारत में तेज झटके आए थे।

4.3 magnitude earthquake hits Araria in Bihar | बिहार के अररिया में 4.3 तीव्रता का भूकंप; EMSC ने कहा- नेपाल, बांग्लादेश में भी महसूस किए गए होंगे झटके

बिहार के अररिया में 4.3 तीव्रता का भूकंप; EMSC ने कहा- नेपाल, बांग्लादेश में भी महसूस किए गए होंगे झटके

Highlights भूकंप पूर्णिया के पास उपरिकेंद्र के नीचे 10 किमी की उथली गहराई पर आया।यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप के झटके नेपाल और बांग्लादेश में भी महसूस किए गए होंगे।

पटनाः भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि बिहार के अररिया और सिलीगुड़ी से 140 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में बुधवार सुबह करीब 5.35 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप पूर्णिया के पास उपरिकेंद्र के नीचे 10 किमी की उथली गहराई पर आया।

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (EMSC) ने भी भूकंप की सूचना साझा की। उसने इसकी तीव्रता 4.3 बताई। उसने कहा कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए होंगे। हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

पिछले महीने, उत्तरी अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सहित उत्तरी भारत में तेज झटके आए थे। कथित तौर पर भूकंप तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में महसूस किया गया था।

वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इससे पहले 9 अप्रैल को निकोबार द्वीप में रविवार को 10 किमी की गहराई में रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप शाम करीब 4:01 बजे आया।

Web Title: 4.3 magnitude earthquake hits Araria in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे