मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 420 नए मामले, छह लोगों की मौत

By भाषा | Published: January 14, 2021 09:48 PM2021-01-14T21:48:28+5:302021-01-14T21:48:28+5:30

420 new cases of corona virus in Madhya Pradesh, six people died | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 420 नए मामले, छह लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 420 नए मामले, छह लोगों की मौत

भोपाल, 14 जनवरी मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 420 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,50,429 हो गयी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,740 हो गयी है।

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर में दो तथा भोपाल, खरगोन, बड़वानी, दमोह, राजगढ़ एवं मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 914 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 594, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 247 एवं ग्वालियर में 214 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 54 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 92 नये मामले सामने आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,50,429 संक्रमितों में से अब तक 2,39,581 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 7,108 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 598 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 420 new cases of corona virus in Madhya Pradesh, six people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे