मुंबई में 420 ग्राम मेथमफेटामाइन जब्त, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 29, 2021 18:50 IST2021-05-29T18:50:33+5:302021-05-29T18:50:33+5:30

420 grams of methamphetamine seized in Mumbai, three arrested | मुंबई में 420 ग्राम मेथमफेटामाइन जब्त, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई में 420 ग्राम मेथमफेटामाइन जब्त, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, 29 मई मुंबई के अंधेरी में 420 ग्राम मेथमफेटामाइन जब्त होने के मामले में नाइजीरिया के एक व्यक्ति और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने बृहस्पतिवार को एक-एक ग्राम के पाउच में रखे इस मादक पदार्थ को बरामद किया । इसे दो चरखी गियर प्लेट में छुपाकर रखा गया था और कतर के दोहा भेजा जाना था।

उन्होंने बताया कि नाइजीरिया के एक व्यक्ति समेत तीन लोगों को मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है और इस नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 420 grams of methamphetamine seized in Mumbai, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे