भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर एक सप्ताह में पहुंचेंगे 4,020 ऑक्सीजन सिलेंडर : एएआई

By भाषा | Published: May 13, 2021 04:02 PM2021-05-13T16:02:21+5:302021-05-13T16:02:21+5:30

4,020 oxygen cylinders to arrive at Bhubaneswar airport in a week: AAI | भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर एक सप्ताह में पहुंचेंगे 4,020 ऑक्सीजन सिलेंडर : एएआई

भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर एक सप्ताह में पहुंचेंगे 4,020 ऑक्सीजन सिलेंडर : एएआई

नयी दिल्ली, 13 मई भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने बृहस्पतिवार को बताया कि अगले एक सप्ताह में विदेश से 4,020 ऑक्सीजन सिलेंडर भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे।

एएआई ने एक बयान में बताया कि हवाईअड्डे ने 23 अप्रैल से 11 मई के बीच 156 ऑक्सीजन टैंकर, 536 ऑक्सीजन सांद्रक और 140 ऑक्सीजन सिलेंडर के परिवहन का काम संभाला है।

बयान के अनुसार, इन सामग्री को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा ले जाया गया।

एएआई ने कहा, ‘‘ 10 लीटर के 3,500 सिलेंडर और 46.7 लीटर के 1,520 सिलेंडर के एक सप्ताह के भीतर विदेश से आने की उम्मीद है।’’

एएआई, भुवनेश्वर हवाईअड्डे सहित देश भर में 100 से अधिक हवाईअड्डों का मालिक है और उनका प्रबंधन करता है।

गौरतलब है कि भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर का सामना कर रहा है और कई राज्यों के अस्पतालों में कर्मचारियों, ऑक्सीजन, दवाइयों और टीकों की कमी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी किए गए अद्यतन आंकडों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के एक दिन में 3,62,727 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,37,03,665 हो गई। वहीं, 4,120 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,58,317 हो गई।

आकंड़ों के अनुसार, देश में अभी 37,10,525 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4,020 oxygen cylinders to arrive at Bhubaneswar airport in a week: AAI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे