Corona in UP: उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में फैल चुका है कोरोना वायरस, अब तक 431 लोग लो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Published: April 10, 2020 05:12 PM2020-04-10T17:12:32+5:302020-04-10T17:12:32+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक कुल 431 मामले सामने आए हैं और 4 लोगों इस महामारी से मौत हो चुकी है।

40 districts are affected with COVID19 in Uttar Pradesh, Coronavirus total cases spike to 431 | Corona in UP: उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में फैल चुका है कोरोना वायरस, अब तक 431 लोग लो चुके हैं संक्रमित

उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsप्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 से यूपी के कुल 40 जिले प्रभावित हैं।प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पिछले दो दिनों से प्रतिदिन 1000 से अधिक नमूनों का परीक्षण कर रहे हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और यह महामारी उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में फैल चुकी है। राज्य में शुक्रवार को 21 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 431 हो गई है।

उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "कोविड-19 से कुल 40 जिले प्रभावित हैं। हम पिछले दो दिनों से प्रतिदिन 1000 से अधिक नमूनों का परीक्षण कर रहे हैं, जिसे बढ़ाकर प्रतिदिन 1500 परीक्षण तक किया जाएगा।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए और अब तक कुल 431 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 4 लोगों इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि 32 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

देशभर में कोरोना वायरस के अब तक तक 6400 मामले सामने आ चुके हैं और 199 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस बीच 503 लोग ठीक भी हुए हैं। दुनियाभर में इस महामारी ने 16 लाख से ज्यादा लोगों की अपनी चपेट में ले चुका है और 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विश्वभर में 3.53 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: 40 districts are affected with COVID19 in Uttar Pradesh, Coronavirus total cases spike to 431

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे