बिहार में कोरोना से पिछ्ले 24 घंटे के अंदर हुई है 4 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 45919

By एस पी सिन्हा | Published: July 29, 2020 07:24 PM2020-07-29T19:24:04+5:302020-07-29T19:24:04+5:30

बिहार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के लिए 504629 लोगों की जांच हो चुकी है.

4 people died in Bihar in last 24 hours from Corona, number of infected 45919 | बिहार में कोरोना से पिछ्ले 24 घंटे के अंदर हुई है 4 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 45919

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsबिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1284 है।बिहार राज्य में अभी भी कोरोना के 15141 एक्टिव केस मौजूद हैं।पटना में अब तक कोरोना संक्रमण के 7818 केस सामने आ चुके हैं.

पटनाकोरोना महामारी से जूझ रहे बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर केवल 4 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 273 पहुंच गई है.

नये अपडेट के मुताबिक बिहार में 2328 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 45919 हो गई है. आंकडों के अनुसार सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या पटना में 337 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

इसबीच, राज्य में कोरोना टेस्ट की तादाद भी पहले से ज्यादा हुई है. पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कोरोना जांच की संख्या 17794 है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकडों के मुताबिक बिहार में अब जांच का कुल आंकड़ा 5 लाख के ऊपर चला गया है.

राज्य में अब तक 504629 लोगों की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के अंदर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1284 है, जबकि रिकवरी रेट पहले से और कम हुआ है.

राज्य में रिकवरी दर 66.43 फ़ीसदी है. राज्य में अभी भी कोरोना के 15141 एक्टिव केस मौजूद हैं, जबकि पटना में अब तक 7818 के सामने आ चुके हैं.

जिनमें से 3230 केस एक्टिव हैं. पटना के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव के गया जिले में हैं. यहां 778 मरीज अभी भी कोरोना एक्टिव हैं.

 

Web Title: 4 people died in Bihar in last 24 hours from Corona, number of infected 45919

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे