बंगाल में सामने आये कोरोना वायरस के 3,984 नए मामले, 84 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: June 13, 2021 10:49 PM2021-06-13T22:49:19+5:302021-06-13T22:49:19+5:30

3,984 new cases of corona virus surfaced in Bengal, 84 patients died | बंगाल में सामने आये कोरोना वायरस के 3,984 नए मामले, 84 मरीजों की मौत

बंगाल में सामने आये कोरोना वायरस के 3,984 नए मामले, 84 मरीजों की मौत

कोलकाता, 13 जून पश्चिम बंगाल में रविवार को 3,984 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इसके कुल मामले बढ़कर 14,61,257 हो गए, जबकि इस महामारी के 84 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 16,896 हो गई है

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उत्तरी 24 परगना जिले में कोविड-19 के सबसे अधिक 597 नये मामले सामने आये जबकि कोलकाता में 426 और रोगियों का पता चला। उत्तर 24 परगना जिले में ही आज सबसे अधिक 20, कोलकाता में 15 और हावड़ा में नौ मरीजों ने जान गंवायी।

बुलेटिन के मुताबिक रविवार को 2,497 मरीज संक्रमण से उबरे जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14,26,710 तक पहुंच गई है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.64 फीसद है।

पश्चिम बंगाल सरकार के अनुसार राज्य में 17,651 मरीजों का इलाज चल रहा है। कल उपचाराधीन मरीज आज की तुलना में 1,403 कम थे।

बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में 60,113 परीक्षण किये गये हैं । राज्य में अब तक 1.32 करोड़ से अधिक कोविड-19 जांच हो चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,984 new cases of corona virus surfaced in Bengal, 84 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे