'तीन सालों में सीमापार से घुसपैठ की 398 घटनाएं हुईं, 126 घुसपैठी मारा गया'

By भाषा | Published: July 16, 2019 02:50 PM2019-07-16T14:50:32+5:302019-07-16T14:50:32+5:30

लोकसभा में निशिकांत दुबे के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेड्डी ने यह भी कहा कि घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के दौरान इन तीन वर्षों में 27 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 49 जवान घायल हो गए।

398 incidents of cross-border infiltration says g kishan reddy | 'तीन सालों में सीमापार से घुसपैठ की 398 घटनाएं हुईं, 126 घुसपैठी मारा गया'

File Photo

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2016 से 2018 के दौरान सीमापार घुसपैठ की 398 घटनाएं हुईं और इनमें 126 घुसपैठी मारे गए। लोकसभा में निशिकांत दुबे के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेड्डी ने यह भी कहा कि घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के दौरान इन तीन वर्षों में 27 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 49 जवान घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि साल 2016 में सीमापार घुसपैठ की 1119, साल 2017 में 136 और साल 2018 में 143 घटनाएं हुईं। रेड्डी ने कहा कि घुसपैठ को विफल करने के दौरान चार घुसपैठियों को गिरफ्तार भी किया गया। 

Web Title: 398 incidents of cross-border infiltration says g kishan reddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे