प्रयागराज की मस्जिद में 7 विदेशी समेत मिले 37 लोग, इनमें से 7 निजामुद्दीन मरकज में हुए थे शामिल

By भाषा | Published: April 1, 2020 12:33 PM2020-04-01T12:33:59+5:302020-04-01T12:36:10+5:30

पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस बल और डॉक्टरों की टीम ने शेख अब्दुल्ला मस्जिद में 37 लोगों को ठहरे हुए पाया।

37 people found in Sheikh Abdullah Mosque in Prayagraj including 9 people who attended Nizamuddin Markaz | प्रयागराज की मस्जिद में 7 विदेशी समेत मिले 37 लोग, इनमें से 7 निजामुद्दीन मरकज में हुए थे शामिल

37 लोग शेख अब्दुल्ला मस्जिद में स्थित मुसाफिरखाना में ये लोग 22 मार्च से ठहरे थे। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsकोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच प्रयागराज के शेख अब्दुल्ला मस्जिद में 37 लोग मिले हैं।9 लोग ऐसे हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे।

प्रयागराज। कोरोना वायरस के कारण देश भर में जारी बंद के बीच मंगलवार को काटजू रोड स्थित शेख अब्दुल्ला मस्जिद में 37 लोग मिले हैं जिनमें इंडोनेशिया के सात नागरिक भी शामिल है। इन्हें जार्ज टाउन स्थित कमला भवन में पृथक रखा गया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शेख अब्दुल्ला मस्जिद में स्थित मुसाफिरखाना में ये लोग 22 मार्च से ठहरे थे जिसमें से 9 लोग ऐसे हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे।

उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात में शामिल लोग ट्रेन से 22 मार्च को प्रयागराज आए और इस मस्जिद में ठहरे। मस्जिद के प्रबंधक ने पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी, इसलिए मस्जिद के प्रबंधक वसीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।  उन्होंने बताया कि मरकज में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने का खुलासा होने और इनमें प्रयागराज के लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आने पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एडीएम (शहर) अशोक कनौजिया सहित कई अधिकारी पुलिस बल और डॉक्टरों की टीम के साथ शेख अब्दुल्ला मस्जिद पहुंचे जहां इन 37 लोगों को ठहरे हुए पाया गया। उन्होंने बताया कि इन लोगों में केरल और पश्चिम बंगाल से एक-एक व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने ऐहतिहात के तौर पर अन्य धार्मिक स्थल, धर्मशाला और होटलों में भी तलाशी शुरू कर दी है।

Web Title: 37 people found in Sheikh Abdullah Mosque in Prayagraj including 9 people who attended Nizamuddin Markaz

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे